Advertisement

'तू दिग्विजय सिंह को गाली बकता है @#$%...', MP कांग्रेस दफ्तर में भिड़े 2 कांग्रेसी, गालियों के बाद फेंककर मारीं कुर्सियां

Bhopal Congress leaders Fight Video: कांग्रेस कार्यालय में हुई इस झूमाझटकी पर बीजेपी ने चुटकी ली है. बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक्स प्लेटफॉर्म पर घटना के वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि 'कांग्रेस की जूतम पैजार , हाथापाई , गालीगलोच वाली संस्कृति एक बार फिर उजागर. पीसीसी में जमकर हुई गालीगलोच, अंदर कुर्सियां तक चलीं.

लड़ते नेताओं को रोकते हुए मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले. लड़ते नेताओं को रोकते हुए मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले.
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल ,
  • 29 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

Bhopal News: मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में सोमवार को उस समय हंगामा मच गया जब दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के समर्थक दो नेता आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर गाली-गलौज और धक्कामुक्की हुई. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

यह वाकया सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में हुआ जब कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शहरयार खान और अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार के बीच झूमाझटकी हुई. दोनों नेता एक दूसरे के साथ धक्कामुक्की कर रहे थे और गलियां दे रहे थे. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान कांग्रेस के अन्य नेता दोनों को रोकने का प्रयास कर रहे हैं. घटना के बारे में कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि दिग्विजय सिंह को अपशब्द कहने के कारण मामले ने तूल पकड़ लिया. 

Advertisement

BJP ने ली चुटकी, कहा- दिग्विजय और कमलनाथ समर्थक भिड़े 

कांग्रेस कार्यालय में हुई इस झूमाझटकी पर बीजेपी ने चुटकी ली है. बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक्स प्लेटफॉर्म पर घटना के वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि 'कांग्रेस की जूतम पैजार , हाथापाई , गालीगलोच वाली संस्कृति एक बार फिर उजागर. पीसीसी में जमकर हुई गालीगलोच, अंदर कुर्सियां तक चलीं. मामला दिग्विजय सिंह को गाली बकने का. कमलनाथ समर्थक अनुसूचित जाति के नेता प्रदीप अहिरवार को दिग्विजय समर्थक कांग्रेस के प्रवक्ता शहरयार ख़ान ने पीसीसी में खुलेआम बकी गालियां और धमकाया. अंतर्कलह, झगड़े जारी'

जमकर एक दूसरे को गालियां बकी गईं: BJP

एक अन्य पोस्ट में सलूजा ने धक्कामुक्की का वीडियो डालते हुए लिखा 'कमलनाथ जी समर्थक द्वारा दिग्विजय सिंह जी को गाली बकने को लेकर पीसीसी में जमकर चले लात-ठूंसे. कुर्सियां चलीं, जमकर एक दूसरे को गालियां बकी गईं. बीचबचाव करने आये कमलनाथ समर्थक एक नेता को भी लात-ठूंसे पड़े.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement