Advertisement

MP: टोल हटाने की मांग, कांग्रेस विधायक ने कार्यकर्ताओं संग किया चक्काजाम

MP News: सौसर विधायक विजय चौरे की अगुवाई में नागपुर से छिंदवाड़ा को जोड़ने वाले मार्ग पर जमकर कांग्रेस ने धरना-प्रदर्शन किया. विधायक ने चेतावनी दी कि महज 30 किमी की दूरी पर स्थित दो टोल नाकों पर 400 रुपए वाहन चालकों को देने पड़ रहे हैं. जल्द कोई निराकरण नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन होगा.

टोल नाके पर प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता. टोल नाके पर प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता.
पवन शर्मा/रवीश पाल सिंह
  • छिंदवाड़ा ,
  • 04 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

MP News: छिंदवाड़ा जिले में मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र बॉर्डर पर केलवद में बने टोल नाके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नागपुर से छिंदवाड़ा को जोड़ने वाले मार्ग पर जमकर धरना-प्रदर्शन किया गया.

छिंदवाड़ा ज़िले के सौसर से कांग्रेस विधायक विजय चौरे के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नाम ज्ञापन सौंपकर गुहार लगाई और अपनी समस्याओं को रखा. 

Advertisement

इस दौरान कांग्रेस विधायक विजय चौरे ने कहा कि छिंदवाड़ा के सौसर क्षेत्र से नागपुर जाते समय रास्ते में राष्ट्रीय राजमार्ग के दो टोल नाके संचालित हैं. इन दो टोल नाकों के बीच की दूरी महज़ 30 किलोमीटर है. ऐसे में छिंदवाडा ज़िले से महाराष्ट्र के लिए आवागमन करने वाले वाहन चालकों को भारी आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है. 

कांग्रेस विधायक ने कहा कि दोनों टोल नाकों पर लगभग 400 रुपया वाहन चालकों को देने पड़ रहे हैं. आगे जल्द कोई निराकरण नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. विधायक विजय चौरे ने बताया कि 27 जनवरी को नागपुर से वापस आते समय टोल स्टाफ के साथ उनकी तीखी बहस हुई थी.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement