Advertisement

गले में सुतली बम की माला डाले विधानसभा पहुंच गए कांग्रेस विधायक, मचा हड़कंप; Harda Blast का अनोखा विरोध

Harda Blast News: कांग्रेस विधायक का आरोप है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. बीजेपी नेता कमल पटेल के संरक्षण में फैक्ट्री चल रही थी. लोगों के जीवन तबाह हो गए हैं. सरकार को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए.

विधायक रामकिशोर दोगने के गले में सुतली बम की माला. विधायक रामकिशोर दोगने के गले में सुतली बम की माला.
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल ,
  • 08 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

हरदा के कांग्रेस विधायक रामकिशोर दोगने नकली बम की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे. पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट मामले को लेकर विपक्षी दल के विधायक ने गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना दिया. कहा कि 4 लाख रुपए मुआवजे और कलेक्टर एसपी को हटाने से कुछ नहीं होगा. बता दें कि हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के बाद राज्य सरकार ने कलेक्टर ऋषि गर्ग को हटा दिया है. वहीं, एसपी संजीव कुमार कंचन को हटाकर भोपाल हेडक्वार्टर भेज दिया है. 

Advertisement

दरअसल, विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन में हरदा ब्लास्ट का मुद्दा गूंजेगा. विपक्ष ने सरकार इसके लिए पूरी तैयारी की है. इसी रणनीति के तहत आज विधानसभा पहुंचे हरदा से कांग्रेस विधायक ने अनोखे तरीके से विरोध जताया है.

कांग्रेस विधायक दोगने ने कहा, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. बीजेपी नेता कमल पटेल के संरक्षण में फैक्ट्री चल रही थी. लोगों के जीवन तबाह हो गए हैं. सरकार को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए.

उधर, पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल का कहना है कि आरोपी पटाखा फैक्ट्री मालिक राजू और मुन्ना पटेल के भाई मन्नी को कांग्रेस विधायक आरके दोगने का संरक्षण है. देखें विधायक का Video:-

पीड़ितों को हरसंभव मदद दी जाएगी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को जिला अस्पताल हरदा पहुंचकर पटाखा दुर्घटना में हुए घायल व्यक्तियों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना. डॉ. यादव ने अस्पताल प्रबंधन को दुर्घटना में घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए. उन्होंने घायलों को आश्वस्त किया कि संकट की घड़ी में सरकार प्रभावितों के साथ है. पीड़ितों को हर संभव मदद दी जाएगी.

Advertisement

घायल व्यक्तियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बताया कि हादसे में उनके घर पूरी तरह टूट गए हैं. मवेशी भी मारे गए हैं.मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हरदा कलेक्टर को क्षतिग्रस्त आवासों की लिस्टिंग कर पीड़ित परिवारों को आवास के लिये उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि घायल मवेशियों का बेहतर उपचार किया जाएगा. मृत हुए मवेशियों का मुआवजा भी प्रभावित व्यक्तियों को उपलब्ध कराया जायेगा.

गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपए की दी मदद

CM ने हादसे में गंभीर रूप से घायल 5 व्यक्तियों को गोविंद मूलचंद चंदेल, हेमंत दिनेश, असगर सज्जाद हुसैन, यूसुफ अख्तर और घनश्याम नर्मदा प्रसाद को 1-1 लाख रुपए राशि की आर्थिक सहायता का चेक वितरित किया. उन्होंने अन्य घायलों को 25-25 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी.

मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की मदद 

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने मृतकों के परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इसके अतिरिक्त भी हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. 

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को हुई इस दुर्घटना में जिन 10 लोगों की मृत्यु हुई थी, उनमें बानो बी पिता सलीम खान, प्रियांशु पिता मुन्नालाल प्रजापति, मुबीन खान पिता सफुर खान, अनुज पिता शोभाराम कुचबंदिया, आबिद पिता रहमान खान, उषा पिता मुकेश चंदेल, मुकेश पिता तुलसीराम बेलदार, अयाज पिता सिराज खान, प्रमिलाबाई पिता सुनील चैहान और रहीम पिता रौशन खान शामिल है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement