Advertisement

मोबाइल चोरी के आरोप में बीच बाजार कांस्टेबल ने लड़के को पाइप से पीटा, अब हुआ सस्पेंड

बैतूल के मोहदा थाना क्षेत्र के दामजीपुरा में मोबाइल चोरी के आरोप में चौकी प्रभारी कामता प्रसाद कीर ने दो लड़कों के हाथ रस्सी से बांधकर उनकी पाइप से पिटाई कर दी. इस घटना का 41 सेकेंड का वीडियो बनाकर किसी ने उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी ने आरोपी कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया.

युवक को पीटने वाला कांस्टेबल सस्पेंड युवक को पीटने वाला कांस्टेबल सस्पेंड
राजेश भाटिया
  • बैतूल,
  • 04 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल में पुलिस द्वारा एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल दो लड़कों पर मोबाइल चोरी का आरोप लगा था जिसके बाद एक कांस्टेबल ने प्लास्टिक के पाइप से एक युवक की पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद बैतूल के एसपी ने इसका संज्ञान लेते हुए हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है.

Advertisement

घटना बैतूल के मोहदा थाना क्षेत्र के दामजीपुरा की हैं जहां चौकी प्रभारी कामता प्रसाद कीर ने दो लड़कों के हाथ रस्सी से बांधकर उनकी पाइप से पिटाई कर दी. इस घटना का 41 सेकेंड का वीडियो बनाकर किसी ने उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि देशली गांव में 28 फरवरी को साप्ताहिक बाजार के दिन मोबाइल चोरी होने की सूचना पुलिस को मिली थी. ग्रामीणों ने दो लड़कों को मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ा था.

पुलिस मौके पर पहुंची और इन दोनों लड़कों के साथ बाजार में ही पाइप से जमकर पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

बैतूल की एडिशनल एसपी कमला जोशी ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आने पर बैतूल एसपी निश्चल झारिया ने रविवार की रात हेड कांस्टेबल कामता प्रसाद को सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement