Advertisement

मध्य प्रदेश के शहडोल में खनन माफिया का आतंक, ASI की ट्रैक्टर से कुचलकर की हत्या

मध्य प्रदेश के शहडोल एक बार फिर से खनन माफियाओं का आतंक सामने आया है. जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर ब्यौहारी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बडोली गांव में शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि एक पुलिसकर्मी को खनन माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचल दिया.

शहडोल में ASI महेंद्र बागरी को खनन माफिया ने ट्रैक्टर से कुचला शहडोल में ASI महेंद्र बागरी को खनन माफिया ने ट्रैक्टर से कुचला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में रेत माफियाओं ने एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) की अवैध रूप से खनन की गई रेत को ढोने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर हत्या कर दी है. खबर के मुताबिक, एएसआई महेंद्र बागरी अवैध रेत उत्खनन परिवहन की सूचना मिलने पर शहडोल गए थे.एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने पीटीआई को बताया कि जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर ब्यौहारी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बडोली गांव में शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि को हुई घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

ASI पर चढ़ाया ट्रैक्टर

ब्यौहारी थाने में पदस्थ एएसआई महेंद्र बागरी दो साथियों के साथ किसी मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने जा रहे थे. अधिकारी ने बताया कि रास्ते में उन्होंने रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपनी ओर आते देखा और उसे रोकने की कोशिश की. बागरी और अन्य पुलिसकर्मियों ने अवैध रूप से खनन की गई रेत ले जा रहे ट्रैक्टर को रोकने के लिए चालक को इशारा किया. पुलिस अधिकारी ने कहा, लेकिन वह नहीं रुका और वाहन को एएसआई के ऊपर चढ़ गया.

यह भी पढ़ें: MP: शहडोल में रेत माफिया ने पटवारी को ट्रैक्टर से रौंदा, टीम के साथ खनन रोकने पहुंचे थे सरकारी अफसर

घटना के बाद चालक ट्रैक्टर से कूदकर भाग गया. तेज रफ्तार वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया, एक पुलिया से टकरा गया और पलट गया. चालक राज रावत और वाहन चला रहे आशुतोष सिंह को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि वाहन मालिक सुरेंद्र सिंह फरार है. 

Advertisement

पुलिस ने रखा 30 हजार का इनाम

अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और खनन अधिनियम के प्रावधानों के तहत हत्या और अवैध रेत खनन के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. शहडोल जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, डीसी सागर ने मीडिया को बताया कि सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार करने में पुलिस की मदद करने वाली जानकारी देने वाले को 30,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है.

पिछले साल नवंबर में भी शहडोल जिले के गोपालपुर इलाके में सोन नदी से अवैध रूप से खनन की गई रेत के परिवहन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक स्थानीय राजस्व विभाग के अधिकारी को कुचल दिया था.

यह भी पढ़ें: MP: शहडोल की ओरिएंट पेपर मिल में बड़ा हादसा, 12 कर्मचारी घायल, तीन की हालत गंभीर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement