Advertisement

Indore: स्कूल स्टाफ ने 3 साल की छात्रा से की अश्लील हरकत, पेरेंट्स का हंगामा

Indore News: स्कूल परिसर में जाकर मासूम बच्ची के माता-पिता ने हंगामा किया और आरोप लगाया कि एक कर्मचारी ने उनकी बेटी के साथ अश्लील हरकत की है. 

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • इंदौर ,
  • 27 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

MP News: इंदौर के राऊ में स्कूल में पढ़ने वाली 3 साल की संग घिनौनी हरकत करने का मामला सामने आया. बच्ची के माता-पिता ने हंगामा किया और आरोप लगाया कि एक कर्मचारी ने उनकी बेटी के साथ अश्लील हरकत की है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में स्कूल प्रबंधन का एक सदस्य गुस्साए अभिभावकों के सामने कर्मचारी को खड़ा करके उससे आरोपों के बारे में सवाल पूछता हुआ दिखाई दे रहा है. दूसरे वीडियो में पुलिस को इस कर्मचारी को ले जाते हुए देखा जा सकता है. 

Advertisement

डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने पुष्टि की कि एक 3 साल की नर्सरी छात्रा को एक कर्मचारी द्वारा अनुचित तरीके से छूने की सूचना मिली है. डीसीपी ने कहा  कि पुलिस की एक टीम स्कूल गई थी. अभी तक हमें बच्ची के परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलते ही हम सख्त कार्रवाई करेंगे. 

पुलिस अधिकारी मीणा ने कहा कि स्कूल के एक कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement