Advertisement

कार पलटने से पति-पत्नी और पड़ोसी की मौत, सीट बेल्ट लगाने से बेटा बच गया; उज्जैन से ललितपुर लौट रहा था परिवार

MP News: घटना इतनी भीषण थी कि कार में सवार अशोक श्रीवास्तव समेत उनकी पत्नी विनीता और पड़ोसी बृजेश पांडे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. अशोक श्रीवास्तव का बेटा अभिषेक सीट बेल्ट बांधे हुए था, इसलिए उसकी जान बच गई. 

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
विकास दीक्षित
  • गुना ,
  • 18 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

MP News: गुना जिले के बीनागंज में नेशनल हाइवे-46 पर सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. उत्तर प्रदेश के ललितपुर निवासी अशोक श्रीवास्तव अपनी पत्नी विनीता और बेटे अभिषेक के साथ उज्जैन महाकाल दर्शन करने के बाद घर लौट रहे थे. अशोक श्रीवास्तव के साथ उनके पड़ोसी बृजेश पांडे भी कार में सवार थे. 

Advertisement

वाहन में सवार अशोक श्रीवास्तव सोमवार सुबह 5-6 बजे के बीच जब बीनागंज बाईपास से गुजर रहे थे, उसी वक्त कार डिवाइडर से टकरा गई और अनियंत्रित होकर खंती में जा गिरी. घटना इतनी भीषण थी कि कार में सवार अशोक श्रीवास्तव समेत उनकी पत्नी विनीता और पड़ोसी बृजेश पांडे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. अशोक श्रीवास्तव का बेटा अभिषेक सीट बेल्ट बांधे हुए था, इसलिए उसकी जान बच गई. 

हादसे के वक्त कार में लगे सभी एयरबैग खुल गए लेकिन तीनों लोगों की जान नहीं बच पाई. NH 46 पर बीनागंज के सागर होटल के पास हादसे में तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी. चाचौड़ा पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

विशेषज्ञ बताते हैं कि वाहन में यदि सीट बेल्ट लगाकर रखा जाए तो हादसे में सुरक्षित रहने के चांस अधिक रहते हैं. लेकिन लापरवाही के कारण लोग सीट बेल्ट नहीं बांधते, इसलिए जान गंवानी पड़ जाती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement