Advertisement

'बैग चेक कराओ...', पुलिस बनकर ठगी करने का हैरान कर देने वाला मामला

गुजरात के रहने वाले एक शख्स ने थाना कोतवाली उत्तर जयपुर में शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया था कि 3 मई को उसके साथ 20 लाख रुपये की ठगी हुई. इस वारदात को अंजाम देने वाले दो लोगों ने खुद को पुलिस बताया था. उन्होंने बैग चेक कराने के लिए कहा था.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 11 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

भोपाल क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो पुलिस बनकर ठगी की वारदात को अंजाम देता था. गिरोह के तीन गुर्गों को पकड़ा गया है. ये सभी राजधानी जयपुर के साथ ही अन्य जगहों पर इस तरह की वारदात को अंजाम देते थे. फिलहाल राजस्थान पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

दरअसल, गुजरात निवासी विपुल भाई ने थाना कोतवाली उत्तर जयपुर में एक शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें बताया था कि 3 मई को वो 20 लाख रुपये से भरा बैग लेकर ऑफिस जा रहा था. रिही सिद्दी मार्केट के गेट के पास पहुंचा ही था तभी दो लोगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए बैग चेक कराने के लिए कहा. उन्होंने पुलिस का कार्ड भी दिखाया.

Advertisement

'आजकल ड्रग्स की सप्लाई बहुत हो रही है'

इस दौरान उसने बैग चेक करने की वजह पूछी तो जवाब मिला कि आजकल ड्रग्स की सप्लाई बहुत हो रही है. इसके बाद उन्होंने मालिक को बुलाने की बात कही. इस पर विपुल फोन करने लगा. तभी मौका पाकर दोनों बैग लेकर बाइक से भाग गए. 

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए. इस दौरान पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे. इसके बाद आरोपियों की तलाश में हाथीखाना तलैया इलाके में दबिश दी. यहां से कासिम और कामरान को अरेस्ट कर लिया. उनकी निशानदेही पर एक अन्य आरोपी को भी पकड़ा गया.

आरोपियों के पास से 11 लाख रुपये और बाइक बरामद

पूछताछ के दौरान कासिम और कामरान ने बताया कि वो जयपुर में पुलिसकर्मी बनकर ठगी करते थे. विपुल को भी उन्होंने ही अपना शिकार बनाया था. आरोपियों के पास से 11 लाख रुपये और बाइक बरामद हुई है. इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement