Advertisement

MP: क्राइम ब्रांच ने 20 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया हथियार तस्कर, कई राज्यों में फैले हैं तार

इंदौर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से 20 पिस्टल बरामद की हैं. आरोपी इंदौर में हथियारों की डिलीवरी देने आया था. मगर, उससे पहले ही वह पुलिस हत्थे चढ़ गया. वह कई राज्यों में करता है हथियारों की सप्लाई. पुलिस कर रही है पूछताछ.

आरोपी और बरामद हथियार   आरोपी और बरामद हथियार
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर,
  • 03 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 14 देशी पिस्टल, 6 कट्टे, 2 जिंदा कारतूस, 7 मैग्जीन, 1 बाइक और करीब 10 लाख रुपये का माल बरामद किया है. आरोपी के तार कई राज्यों से जुड़े होने की बात सामने आ रही है. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

दरअसल, इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तस्कर इंदौर में अवैध हथियारों की डिलीवरी देने आया है. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान खरगोन जिले के रहने वाले नानक सिंह के रूप में की है. 

आरोपी पर पहले से ही था इनाम घोषित

पुलिस पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि आरोपी पर पहले से ही इंदौर की तेजाजी नगर थाना पुलिस ने 5 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है. यह बात सामने आया है कि आरोपी सिकलीगर यानी हथियार बनाने वाले समाज का है. वह खरगोन जिले में ही देशी पिस्टल बनाता है और वहीं से इन पिस्टलों की डिलेवरी करता है.

कई राज्यों में फैला है तस्करी का नेटवर्क

Advertisement

आरोपी मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में अवैध हथियारों की तस्करी करता है. इसमें उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत राजस्थान राज्य शामिल हैं. इंदौर पुलिस अन्य राज्यों की पुलिस से भी संपर्क कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि आरोपी किन-किन राज्यों में हथियारों की तस्करी करता है.

आरोपी के पास से 20 पिस्टल जब्त- DCP

मामले में क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया, "हमारी टीम ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को पकड़ा है. उसके कई राज्यों से कनेक्शन जुड़े हैं. उसके पास से 20 पिस्टल जब्त की गई हैं. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसके तार उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान सहित मध्य प्रदेश से जुड़े हैं. उसके ऊपर 5 हजार का इनाम भी था."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement