Advertisement

मगरमच्छ ने बच्चे को निगला तो गांव वालों ने बनाया बंधक, बोले- पेट से उगलेगा, तभी छोड़ेंगे

गांव वालों के मुताबिक, उन्होंने देखा कि नदी में मगरमच्छ ने बच्चे को पकड़ लिया और जबड़ों में जकड़कर पानी के अंदर ले गया. उनका कहना है कि मगरमच्छ के पेट में ही बच्चा है, जिसके बाद उन्होंने उसे पकड़कर बाहर निकाला. लेकिन पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों द्वारा समझाने के बाद ग्रामीणों ने मगरमच्छ को छोड़ दिया.

मगरमच्छ को बना लिया बंधक. मगरमच्छ को बना लिया बंधक.
खेमराज दुबे
  • श्योपुर,
  • 12 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST
  • रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के रिझेटा गांव की घटना
  • चंबल नदी में नहाने आया था 8 साल का बच्चा
  • ग्रामीणों ने कहा- मगरमच्छ ने उसे निगल लिया

मध्य प्रदेश के श्योपुर में ग्रामीणों ने मगरमच्छ के पकड़कर बाहर निकाला. फिर उसे रस्सी से बांध दिया और मुंह के अंदर लाठी फंसा दी. मामला रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के रिझेटा गांव का है. दरअसल, ग्रामीणों का कहना था कि उन्होंने मगरमच्छे को 8 साल के बच्चे को जिंदा निगलते देखा. जब तक मगरमच्छ पेट से बच्चे को बाहर नहीं निकालता, वे उसे नहीं छोड़ेंगे.

Advertisement

इसी बीच सूचना पाकर घड़ियाल विभाग की टीम और पुलिस भी मौके पर पहुंची. उन्होंने ग्रामीणों से मगरमच्छ के छुड़ाने की कोशिश की. ग्रामीण इसी बात पर अड़े थे कि जब तब मगरमच्छ के पेट से बच्चा बाहर नहीं निकल जाता, तब तक वे उसे नहीं छोड़ेंगे. लेकिन पुलिस और वन विभाग की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने मगरमच्छ को छोड़ दिया.

इसके बाद जब पुलिस ने जब बच्चे को तलाशना शुरू किया तो उसका शव नदी में ही तैरता मिला. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

चंबल नदी में नहाने आया था बच्चा
बताया जा रहा है कि रिझेटा गांव निवासी लक्ष्मण सिंह केवट का 8 साल का बेटा अतर सिंह सोमवार की सुबह चंबल नदी पर नहाने गया था. नहाते समय मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया. मगरमच्छ बच्चे को खींचकर नदी में ले गया. बच्चे को नदी में ले जाते हुए वहां नहा रहे गांव के दूसरे लोगों ने देख लिया. घटना की जानकरी मिलते ही परिजन और ग्रामीण हाथों में लाठी-डंडे व जाल लेकर आ गए. ग्रामीणों ने किसी तरह मगरमच्छ को जाल में फंसाकर रस्सी से बांध लिया और नदी के बाहर ले गए.

Advertisement

चंबल नदी पर लगा रहा लोगों का जमावड़ा
ग्रामीणों का कहना था कि बच्चे ने उनकी आंखों के सामने मगरमच्छ ने बच्चे को निगला है. वे लोग इसी उम्मीद में थे कि मगरमच्छ के पेट से बच्चा निकल जाएगा. सुबह से शाम हो गई. लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. दिनभर चंबल नदी पर लोगों का जमावड़ा लगा रहा. बाद में वन विभाग के अधिकारियों और पुलिस द्वारा तमाम समझाइश के बाद ग्रामीणों ने मगरमच्छ को छोड़ दिया.

उधर, रघुनाथपुर थाना प्रभारी श्याम वीर सिंह तोमर कहना है कि बच्चा नदी में नहाते समय गहरे पानी में चला गया था. लोगों का कहना है कि मगरमच्छ ने उसे निगला है. लेकिन जब हमने उसे तलाशना शुरू किया को बच्चे का शव नदी में तैरता मिला. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement