Advertisement

1 रुपया कॉलेज में जमा कर बाकी फीस हड़प लेता था साइबर कैफेवाला, MP में स्टूडेंट्स की फीस डकारने का अनोखा केस

साइबर कैफे संचालक छात्रों से पूरी फीस लेकर मात्र 1 रुपए कॉलेज के खाते में जमा करता था और क्यूआर कोड जनरेट कर शेष राशि अपने पास रख लेता था. इस तरह उसने कॉलेज के छात्र-छात्राओं से कुल 2 लाख 18 हजार 49 रुपए की ठगी कर ली.   

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नरसिंहपुर ,
  • 21 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

MP News: नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में स्कूली बच्चों और कॉलेज स्टूडेंट्स के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले एक शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ऑनलाइन 1 रुपया कॉलेज में जमाकर बाकी फीस अपने पास रख लेता था. 

पुलिस ने बताया कि आरोपी वैभव जैन अरिहंत साइबर कैफे का संचालक है. उसने गाडरवारा  पीजी कॉलेजके छात्र-छात्राओं से 2 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी कर ली. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है.

Advertisement

ठगी का अनोखा तरीका
पीजी कॉलेज गाडरवारा के प्रिंसिपल अखिलेश जैन ने शिकायत दर्ज कराई कि साइबर कैफे संचालक वैभव जैन (32) शिवाजी वार्ड का निवासी है. वह अपने साइबर कैफे के जरिए छात्रों की फीस और छात्रवृत्ति की राशि में हेराफेरी कर रहा था. उसका तरीका बेहद चालाकी भरा था. वह छात्रों से फीस लेकर मात्र 1 रुपए कॉलेज के खाते में जमा करता था और क्यूआर कोड जनरेट कर शेष राशि अपने पास रख लेता था. इस तरह उसने कॉलेज के छात्र-छात्राओं से कुल 2 लाख 18 हजार 49 रुपए की ठगी कर ली. 
 
शिकायत मिलते ही गाडरवारा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वैभव जैन को हिरासत में लिया. उसके खिलाफ बीएनएस के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि वैभव जैन लंबे समय से इस तरह की ठगी कर रहा था, जिसके चलते कई छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ गया.

Advertisement

नरसिंहपुर पुलिस ने जताया आभार
नरसिंहपुर पुलिस ने इस मामले में सूचना देने वाले स्थानीय लोगोंका आभार व्यक्त किया है. पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से उन लोगों पर अंकुश लगेगा, जो स्कूली बच्चों और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं.  

पुलिस ने छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी है कि वे ऑनलाइन भुगतान करते समय सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement