Advertisement

दलित युवक पर दबंगों का अत्याचार, मारपीट कर पैर पर रगड़वाई नाक, वीडियो वायरल होने के बाद 7 पर दर्ज हुआ केस

Crime News: देवास बायपास पर फैमैली ढाबे के पास शुभम और उसके दोस्तों ने रामसिंह मकवाना के साथ मारपीट की. यही नहीं, अश्लील हरकतें करते हुए गंदी-गंदी गालियां देकर जातिसूचक शब्द कहे.  

रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद. रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद.
शकील खान
  • देवास,
  • 20 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

मध्य प्रदेश के देवास में उज्जैन के एक दलित युवक को पीटने और पैर पर नाक रगड़वाने का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. मामला पैसे के लेनदेन से जुड़ा है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. 

घटना 8 फरवरी की रात की है. लेकिन 17 फरवरी को देवास के बैंक नोट प्रेस थाना पुलिस ने FIR दर्ज की है. दरअसल, रामसिंह मकवाना निवासी चंदेसरा (उज्जैन) को उसका दोस्त  शुभम राजपूत निवासी दताना (उज्जैन) 8 फरवरी को देवास में दोस्त के घर जन्मदिन मनाने का कहकर लाया था. 

Advertisement

देवास बायपास पर फैमैली ढाबे के पास शुभम और उसके दोस्तों ने रामसिंह मकवाना के साथ मारपीट की. यही नहीं, अश्लील हरकतें करते हुए गंदी-गंदी गालियां देकर जातिसूचक शब्द कहे. देखें Video:-



मामले में पुलिस ने शुभम सहित 7 आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर फिलहाल आरोपी शुभम और उसके दो साथियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच कर फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. सुनिए पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय का बयान:-

पीड़ित के मुताबिक, आरोपी शुभम और उसके दोस्तों ने जबरन मारपीट कर 5 लाख ₹ की मांग की. रुपए न देने पर आरोपियों ने जमकर मारपीट की और गालियां दीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement