Advertisement

MP के शिवपुरी में दबंगों ने दलित युवक को पीट-पीटकर मार डाला, खेत में सिंचाई को लेकर हुआ था विवाद, Video

MP News: शिवपुरी में सरपंच ने दबंगों के साथ मिलकर दलित युवक को पीट-पीटकर मार डाला. उनके बीच खेत में सिंचाई को लेकर विवाद हुआ था. युवक की लाठी-डंडों और पाइप से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

MP में दबंगों ने दलित युवक को पीट-पीटकर मार डाला MP में दबंगों ने दलित युवक को पीट-पीटकर मार डाला
प्रमोद भार्गव
  • शिवपुरी ,
  • 27 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में खेत में सिंचाई को लेकर गांव के सरपंच का एक युवक से विवाद हो गया, जिसके बाद दबंगों ने पाइप और लाठी-डंडों से उसे बुरी तरह पीट दिया. उसे गंभीर रूप में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ गांव में सरपंच पद्म सिंह धाकड़ और उसके परिजनों का खेत में सिंचाई के लिए पानी को लेकर 27 साल के युवक से विवाद हो गया. जिसके बाद सरपंच ने अपने दबंगों के साथ मिलकर उसे खेत में पानी पहुंचाने वाले पाइप और लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. 

मामी के घर आया था मृतक युवक

मृतक युवक का नाम नारद जाटव है, वो ग्वालियर जिले के दौरान गांव का रहने वाला है. युवक अपनी मामी विद्या जाटव के घर पर खेत में पानी लगवाने आया था. जब वो मंगलवार को मामी के खेत में पानी दे रहा था, उसी दौरान खेत पर सिंचाई को लेकर सरपंच पद्म सिंह धाकड़, उसके परिजन बेताल धाकड़, जसवंत, अवधेश, मोहरपाल, अंकेश और दाखा बाई तथा विमल धाकड़ उससे झगड़ा करने लगे. उसे गालियां देने लगे और फिर बाद में पीटना शुरू कर दिया और फिर भाग गए.  

Advertisement

MP: गांव में चल रही थी ग्रामसभा, दबंगों ने दलित महिला सरपंच को पीटा

खेत में पानी को लेकर मेरे भाई का मार दिया: परिजन 

मृतक के भाई का कहना है कि मेरा भाई नारद जाटव इंदरगढ़ आया था. यहां हमारे नाना की जमीन है. खेत पर बोर के पानी को लेकर सरपंच और उसके परिजनों ने मेरे भाई को पीट-पीट कर मार दिया.  

सरपंच समेत 8 के खिलाफ केस दर्ज: थाना प्रभारी 

वहीं इस मामले में सुभाषपुरा थाना प्रभारी संजीव दुबे ने कहा कि इंदरगढ़ में बोर के पानी को लेकर विवाद हुआ था. मृतक के भाई ने रिपोर्ट लिखवाई है कि मेरे भाई नारद को सरपंच पद्म सिंह धाकड़ और उसके परिजनों ने पीट-पीटकर मार दिया. इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है. 

यूपी के भदोही में दुकान के पास पेशाब करने पर दलित युवक को बुरी तरह पीटा, केस दर्ज

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement