Advertisement

MP: दमोह के बांदकपुर मंदिर में बसंत पंचमी पर मची भगदड़, 4 महिलाएं और एक बच्ची घायल

Damoh Stampede: बसंत पंचमी पर प्रसिद्ध जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर मंदिर में हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं. इसी दौरान भीड़ ने मंदिर परिसर में बने एक गेट को धक्का देकर खोल दिया. इस वजह से भगदड़ के हालात बन गए और इसमें 4 महिलाएं और एक बच्ची घायल हो गई. 

बांदकपुर मंदिर परिसर में धक्का-मुक्की करते श्रद्धालुओं की भीड़. बांदकपुर मंदिर परिसर में धक्का-मुक्की करते श्रद्धालुओं की भीड़.
शांतनु भारत
  • दमोह ,
  • 03 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

MP News: दमोह के प्रसिद्ध बांदकपुर स्थित जागेश्वरनाथ धाम मंदिर में बसंत पंचमी के दौरान भगदड़ मच गई. इस घटना में 5 लोग घायल हुए हैं. जिला अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य है. 

दरअसल, बांदकपुर में स्वयं प्रगट शिवलिंग के जलाभिषेक के लिए देशभर से श्रद्धालु आते हैं और नर्मदा जल लेकर कांवड़िए भी पहुंचते हैं. बसंत पंचमी पर भी हजारों की संख्या में यहां भक्त पहुंचे. इसी दौरान भीड़ ने मंदिर परिसर में बने एक गेट को धक्का देकर खोल दिया. इस वजह से भगदड़ के हालात बन गए और इसमें 4 महिलाएं और एक बच्ची घायल हो गई. 

Advertisement

घायलों को आनन-फानन में एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज किया गया. फिलहाल तीन महिलाएं और एक बच्ची सामान्य है, जबकि एक बुजुर्ग महिला बीपी और शुगर की परेशानी की वजह से गंभीर थी. लेकिन उपचार के बाद उसकी स्थिति भी सामान्य हो गई है.  फिलहाल बांदकपुर में स्थिति सामान्य है और पहले जैसे श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन पूजन कर रहे हैं. देखें Video:- 

जिले के एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी सहित जिला प्रशासन केअधिकारी मौके पर हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement