
मध्य प्रदेश में ग्वालियर से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बहू ने अपनी 70 वर्षीय सास के साथ बेरहमी से मारपीट की. यही नहीं, उसने अपने पिता और भाई को बुलाकर पति की भी जमकर पिटाई करवा दी. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित मां-बेटे ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना ग्वालियर में शिंदे की छावनी स्थित आदर्श कॉलोनी की है. यहां रहने वाले विशाल बत्रा का आरोप है कि उनकी पत्नी नीलिका लंबे समय से उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी. विशाल ने शिकायत में कहा कि नीलिका उन पर दबाव बना रही थी कि वे अपनी वृद्ध मां सरला बत्रा को घर से निकालकर वृद्धाश्रम में छोड़ आएं, लेकिन मां की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए विशाल इसके लिए तैयार नहीं थे. इसी को लेकर घर में अक्सर विवाद होता रहता था.
यह भी पढ़ें: 'गलत तरीके से छुआ, दरवाजा खोलने लगा...', बहू ने बैट से पीट-पीटकर की ससुर की हत्या
आरोप है कि घटना वाले दिन विशाल जब काम से लौटकर घर आया तो नीलिका ने अपने पिता और भाई को बुलाकर उस पर हमला करवा दिया. उन्होंने विशाल के साथ मारपीट की. जब 70 वर्षीय सास सरला बत्रा बेटे को बचाने के लिए आईं, तो बहू ने उन्हें भी बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और बुरी तरह पीटा. इस घटना का वीडियो घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया.
सरला बत्रा ने बताया कि उनकी बहू नीलिका कई महीने से उनके साथ दुर्व्यवहार कर रही थी. रोज-रोज गाली-गलौज और हाथापाई होती थी, लेकिन उन्होंने बेटे को कुछ नहीं बताया, क्योंकि वे घर में कलह नहीं चाहती थीं. जब बेटे की जान पर बन आई, तो वे चुप नहीं रह सकीं. उन्होंने कहा कि उन्हें कई बार घसीटा गया, जमीन पर पटका गया और जान से मारने की धमकी तक दी गई.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: जालना में बहू ने किया सास का मर्डर, फिर शव को बोरे में डालकर ठिकाने लगाने की कोशिश
विशाल और सरला बत्रा ने जब इंदरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की, तो वहां भी नीलिका के पिता और भाई ने उन्हें धमकी दी. इससे डरकर मां-बेटे पिछले कुछ दिनों से घर छोड़कर अलग-अलग जगहों पर रह रहे हैं. उन्होंने अब एसपी ऑफिस पहुंचकर सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है.
फरियादी विशाल बत्रा ने कहा कि मेरे घर में घुसकर हमको मारा गया. मैं घर खाना खाने पहुंचा तो हमें घर में घुसकर बहुत मारा. एक साल से मुझे पत्नी परेशान कर रही है. मुझसे कह रही है कि मैं मां को घर से निकाल दूं. मैं अपनी मां को कहां छोड़कर आऊं. 70 साल की मेरी मां है. 10-15 लोग आए थे. बहुत मारपीट की. मां के साथ भी मारपीट की.
'12 साल पहले हुई थी शादी, अब सास को घर से निकलने को कहती है'
सरला बत्रा ने कहा कि नीलिका रोज घर से निकलने को कहती है. मेरे लड़के को परेशान करती है. उससे कहती है कि मां को अनाथ आश्रम भेज दो. मैं हार्ट पेशेंट हूं. 1 महीने से परेशान कर रही थी. 12 साल पहले शादी हुई थी. मैं चार दिन से बाहर हूं. एसपी ऑफिस आई हूं.
उन्होंने कहा कि जो हमारे साथ घटना हुई है, उसमें सुनवाई होनी चाहिए. हमें धमकी दी है. कह रहे हैं कि अभी तो मारा है, फिर जान से मार देंगे. सीएसपी रॉबिन जैन ने कहा कि आदर्श कॉलोनी में एक बहू के द्वारा अपनी सास और पति के साथ मारपीट करने की घटना सामने आई है. फरियादी सास द्वारा बहू के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है. जो भी तथ्य आएंगे, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.