Advertisement

MP: बेटी के पहले जन्मदिन पर शख्स ने लोगों को मुफ्त में खिलाए 1 लाख गोलगप्पे

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक गोलगप्पे वाले ने अपनी बेटी के पहले जन्मदिन पर लोगों को मुफ्त में 1 लाख गोलगप्पे खिलाए. इस दौैरान वहां शहर के विधायक भी मौजूद रहे. गोलगप्पे बेचने वाले अंचल गुप्ता ने बेटी के जन्मदिन पर भी लोगों को मुफ्त में 50 हजार गोलगप्पे खिलाए थे.

मुफ्त में खिलाए1लाख गोलगप्पे मुफ्त में खिलाए1लाख गोलगप्पे
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 17 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गोलगप्पे बेचने वाले एक शख्स ने अपनी बेटी के पहले जन्मदिन पर लोगों को एक लाख गोलगप्पे मुफ्त में खिलाए. आपको बता दें कि पिछले साल बेटी होने की खुशी में इसी शख्स ने मुफ्त में 50 हज़ार गोलगप्पे खिलाए थे. 

दरअसल, अंचल गुप्ता नाम का यह शख्स भोपाल के कोलार इलाके में गोलगप्पे बेचता है. बुधवार को अंचल गुप्ता की बेटी अनोखी एक साल की हो गई. अपनी बेटी के पहले जन्मदिन की खुशी सबके साथ साझा करने और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देने के मकसद से अंचल ने एक लाख एक हज़ार गोलगप्पे मुफ्त खिलाए. 

Advertisement

स्थानीय लोगों के अलावा कोलार मेन रोड से गुजरने वाले लोगों ने भी मुफ्त के गोलगप्पे का लुत्फ उठाया और जब उन्हें इसके पीछे का मकसद मालूम हुआ तो बेटी अनोखी को ढेर सारा आशीर्वाद भी दिया. 

कोलार के स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा को जब इसके बारे में पता चला तो वह भी गोलगप्पे के स्टॉल पर पहुंचे और अंचल की बेटी को आशीर्वाद दिया. यही नहीं, विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी इस दौरान लोगों को अपने हाथों से गोलगप्पे खिलाए. 

इस बारे में अंचल ने बताया कि पिछले साल जब उन्हें बेटी हुई तो उन्होंने मुफ्त में 50 हज़ार गोलगप्पे खिलाए थे. अंचल ने बताया कि आज के समाज में भी ऐसे कई लोग हैं जो बेटी को बोझ समझते हैं और ऐसे में समाज को यह संदेश देना बेहद ज़रूरी है कि बेटियां बोझ नहीं होती बल्कि उनके आने से परिवार में खुशियां बढ़ जाती है. इसी जागरुकता के लिए मैंने मुफ्त में गोलगप्पे खिलाने का काम शुरू किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement