Advertisement

कुएं में संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव... सीमेंट के पोल से बंधे मिले हाथ-पैर, हत्या की आशंका

मध्य प्रदेश के खरगोन (khargone) में सीमेंट के खंभे से बंधा एक महिला का शव कुएं में मिला है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव बाहर निकलवाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है. घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई.

कुएं में मिला महिला का शव. (Representational image) कुएं में मिला महिला का शव. (Representational image)
उमेश रेवलिया
  • खरगोन,
  • 17 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST

मध्य प्रदेश के खरगोन (khargone) में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 45 वर्षीय महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव 40 फीट गहरे कुएं में मिला है. शव सीमेंट खंभे से बंधा हुआ था. हाथ-पैर तार से बंधे हुए थे और चेहरे व गले को भी रस्सी से बांधा गया था. इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस पूरे मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर बलवाड़ा थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव का है. यहां 45 वर्षीय महिला का शव सीमेंट के खंभे में फेंसिंग तार से बांधकर कुएं में फेंक दिया गया. पुलिस का कहना है कि महिला की लाश कई दिन पुरानी हो सकती है.

कुएं में शव की खबर मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. महिला के हाथ पर लिखे नाम से उसकी शिनाख्त जहांबाई के रूप में हुई. वह चैनपूरा की रहने वाली थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर खंडवा मेडिकल कॉलेज भेजा है. 

घटना को लेकर क्या बोले पुलिस अधिकारी?

एडिशनल एसपी मनोहर सिंह बारिया का कहना है कि बलवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुरा गांव में एक कुएं में एक महिला का शव मिला है. शव कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मर्ग कायम कर लिया है, जांच की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नोएडा: 35 साल के शख्स ने 50 साल की लिव-इन पार्टनर की हत्या की, दूसरे से अफेयर का था शक

थाना प्रभारी सीएल कटारे ने बताया कि जहांबाई नाम की महिला का शव चैनपूरा गांव से करीब 500 मीटर दूर जंगल में स्थित कुएं में मिला है. डिप्टी रेंजर बलवाड़ा अखिलेश ने शव की जानकारी दी थी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की सहायता से महिला की लाश कुएं से निकाली गई.

मृतका के भाई ने क्या बताया?

मृतका के भाई छोगालाल ने बताया कि जहांबाई की शादी लाईनपुरा गांव में हुई थी. 15 साल पहले जहांबाई को उसके पति ने छोड़ दिया था. उसकी एक बेटी है, जिसकी शादी हो चुकी है. पति के छोड़ने के बाद से वह मायके में रह रही थी. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. उसका इलाज चल रहा था. वो घर छोड़कर चली जाती थी और कई दिन तक नहीं आती थी. 2 मई को वो घर से चली गई थी. हमें लगा कि वो वापस आ जाएगी, इसलिए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी. जहांबाई पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement