Advertisement

3 चीतों की गर्दन पर मिले गहरे घाव, 8 डॉक्टरों की टीम हाई अलर्ट पर; कॉलर आईडी हटाकर शुरू किया इलाज

Kuno National Park: कूनो में कुल 20 वयस्क चीतों में से 5 की मौत के बाद अब 15 चीते बचे हैं. जिनमें 11 खुले जंगल में और 4 बाड़ों में बंद हैं. इन सभी को बंदूक से दवाई के इंजेक्शन लगाए जाने हैं.

कॉलर आईडी को हटाने पर घाव मिला. कॉलर आईडी को हटाने पर घाव मिला.
खेमराज दुबे
  • श्योपुर,
  • 18 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

MP News: कूनो नेशनल पार्क में 4 दिन में दो चीतों की त्वचा संक्रमण से हुई मौत के बाद अब कूनो में अलर्ट की स्थिति है. अन्य चीतों को त्वचा संक्रमण से बचाव के लिए प्रिवेंशन मेडिसन के रूप में गन से ड्रग इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं. इसी बीच खुले जंगल में मौजूद 3 चीतो में त्वचा संक्रमण की जानकारी सामने आई है. इनमें से चीता पवन (ओबान) को पकड़कर जब बेहोश करने के बाद उसकी गर्दन पर लगे कॉलर आईडी को हटाया गया तो गहरा घाव मिला है, जिसमें कीड़े भी पड़े हुए थे. नर चीता पवन का उपचार शुरू कर दिया गया है. हालांकि दो दूसरे चीतों गौरव और शौर्य की अभी तलाश जारी है.

Advertisement

कूनो पार्क में अभी 4 डॉक्टर मौजूद हैं, लेकिन 4 डॉक्टर ग्वालियर, भोपाल से और बुलाए गए हैं. जिसके बाद 2-2 डॉक्टरों की टीम चीतों को बंदूक से ड्रग इंजेक्ट करेगी. अभी मौजूद 4 डॉक्टरों (डॉ.सनथ मूलिया, डॉ.जितेंद्र जाटव, डॉ. ओंमकार अचल और डॉ.सुमित) की 2 टीमों ने ड्रग इंजेक्ट शुरू कर दिया है. बताया गया है कि दो दिनों में 2 चीतों को इंजेक्ट भी किया जा चुका है.

कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा ने Aajtak से फोन कॉल पर बात करते हुए बताया कि चीतों में संक्रमण की क्या वजह है? यह वरिष्ठ अधिकारी ही बता पाएंगे. अभी सभी चीतों को बंदूक से दवाई के इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं. इनमें 11 चीते खुले जंगल में हैं और 4 बाड़े में बंद हैं. 

यह बता दें कि है कि कूनो में कुल 20 वयस्क चीतों में से 5 की मौत के बाद अब 15 चीते बचे हैं. जिनमें 11 खुले जंगल में और 4 बाड़ों में बंद हैं. इन सभी को बंदूक से दवाई के इंजेक्शन लगाए जाने हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement