Advertisement

SDM का झलका दर्द, रुआंसे होकर बोले- फोटो-वीडियो हो तो दिखाएं, सिर्फ आरोप लगाने पर हटाना तो गलत है

अपनी बात कहते हुए SDM उदयवीर सिंह सिकरवार ने कहा, यदि किसी के भी पास कोई वीडियो, फोटो या कुछ भी हो जिससे यह साबित हो जाए कि मैंने कभी कोई गड़बड़ी की हो तो दिखाएं. बस आरोप लगाने पर हटाना तो गलत है. मेरी इसमें गलती कहां थी? 

BJP प्रत्याशी रामनिवास रावत का पर्चा लेते रिटर्निंग अधिकारी उदयवीर सिंह सिकरवार. BJP प्रत्याशी रामनिवास रावत का पर्चा लेते रिटर्निंग अधिकारी उदयवीर सिंह सिकरवार.
खेमराज दुबे
  • श्योपुर ,
  • 07 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के बीच हटाए गए रिटर्निंग अधिकारी और एसडीएम विजयपुर उदयवीर सिंह सिकरवार का दर्द झलक पड़ा. उन्होंने आयोग की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि तीसरी बार उनके साथ ऐसा हुआ है. 

डिप्टी कलेक्टर उदयवीर सिंह सिकरवार ने एक वीडियो जारी कहा, ''बिना जांच सिर्फ आरोपों के आधार पर उनके ऊपर कार्रवाई कर दी गई है. ऐसा उनके साथ तीसरी बार किया गया है. कोई एक साक्ष्य ऐसा तो हो, जिससे यह पता चले कि मैंने भाजपा एजेंट के तौर पर कार्य किया है. अभी का नहीं, पिछले आठ साल का तो दिखाएं. सिर्फ एक शिकायत पर हटाना तो मानहानि जैसा है, जो लगातार तीसरी बार की जा रही है.''

Advertisement

अपनी बात कहते हुए रुआंसे हुए SDM ने कहा, यदि किसी के भी पास कोई वीडियो, फोटो या कुछ भी हो जिससे यह साबित हो जाए कि मैंने कभी कोई गड़बड़ी की हो तो दिखाएं. बस आरोप लगाने पर हटाना तो गलत है. मेरी इसमें गलती कहां थी? 

डिप्टी कलेक्टर उदयवीर सिंह ने कहा है, ''मेरी शिकायत किसी उद्देश्य के तहत की गई है. चुनाव आयोग को जांच के बाद कार्रवाई करनी चाहिए थी.''

बता दें कि डिप्टी कलेक्टर उदयवीर सिंह सिकरवार को विजयपुर एसडीएम और रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया था. इनको एसडीएम और आरओ बनाने को लेकर प्रदेश के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने निर्वाचन आयोग को शिकायत की और इन्हें बीजेपी का नजदीकी बताया था. 

गौरतलब है कि चुनाव से कुछ महीने पहले ही उदयवीर सिंह को विजयपुर का एसडीएम नियुक्त किया गया था. इससे पहले भी उन्हें 2017 में अटेर और 2018 में मुंगावली उपचुनाव में रिटर्निंग अधिकारी की जिम्मेदारी से हटाया जा चुका है. अटेर विधायक और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने शिकायत की थी कि सरकारी पद पर रहते हुए उदयवीर सिंह भाजपा के लिए काम कर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement