Advertisement

'राहुल गांधी को भी देंगे राम मंदिर में दर्शन का निमंत्रण', देवेंद्र फडणवीस का वार

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं. अमित शाह के बाद अब महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी पर हमला बोला है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि राहुल गांधी को भी राम मंदिर में दर्शन का निमंत्रण भेजा जाएगा.

राहुल गांधी और देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो) राहुल गांधी और देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:59 AM IST

गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर हमला बोला था. अमित शाह ने ये भी कहा था कि राहुल गांधी नोट कर लें, एक जनवरी 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन होगा. अमित शाह के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक और वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लिया है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी को अयोध्या आकर राम मंदिर में दर्शन करने का निमंत्रण दिया है.

Advertisement

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अमित शाह के बयान को लेकर एक सवाल का जवाब देते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राहुल गांधी को भी राम मंदिर पहुंचकर दर्शन करने का निमंत्रण दिया जाएगा. देवेंद्र फडणवीस एक कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है.

गौरतलब है कि पूर्वोत्तर के त्रिपुरा के साबरूम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर हमला बोला था. अमित शाह ने कहा था कि राहुल बाबा सुन लें कि 1 जनवरी को राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. पूर्वोत्तर के इस महत्वपूर्ण राज्य में इसी साल मार्च महीने तक विधानसभा के चुनाव होने हैं.

अमित शाह ने ये बयान राहुल गांधी की ओर से 2019 के लोकसभा चुनाव में बार-बार मंदिर का मुद्दा उठाए जाने को याद करते हुए दिया था. अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा हर रोज कहते थे मंदिर वहीं बनाएंगे तिथि नहीं बताएंगे. बीजेपी की ओर से राहुल गांधी पर ये वार ऐसे समय में किए जा रहे हैं जब वे भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं.

Advertisement

राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास और राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद राहुल गांधी की इस यात्रा की तारीफ की थी और शुभकामनाएं दी थीं. राहुल गांधी के नेतृत्व में निकल रही भारत जोड़ो यात्रा तमिलनाडु से 7 सितंबर को शुरू हुई थी जो इस समय हरियाणा पहुंची है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement