Advertisement

MP: मकान की हो रही थी खुदाई, मजदूरों के हाथ लग गईं 1 करोड़ की सोने की गिन्नियां

मध्य प्रदेश के धार जिले में एक पुराने मकान की खुदाई के दौरान मजदूरों को सोने की गिन्नियां मिल गईं. मजदूरों ने उन्हें आपस में बांट लिया और किसी को खबर दी. पुलिस को जब पता चला तो आठ मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिन्नियां बरामद कर ली हैं. इनकी कीमत एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है.

पुलिस ने जब्त कीं सोने की गिन्नियां. (Photo: Aajtak) पुलिस ने जब्त कीं सोने की गिन्नियां. (Photo: Aajtak)
aajtak.in
  • धार,
  • 30 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:55 AM IST

मध्य प्रदेश के धार जिले में निर्माणाधीन मकान की नींव खुदाई के दौरान पुरातात्विक महत्व का दबा हुआ खजाना निकल आया. इसके बाद मजदूरों ने चोरी-छिपे सोने की गिन्नी आपस में बांट लीं. जब मजदूर सोने की गिन्नियों को बेचने के लिए घूम रहे थे, उसी दौरान सूचना पाकर पुलिस 8 मजदूरों को पकड़ लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

दरअसल, मध्य प्रदेश के धार के चिटनीस चौक में एक निर्माणाधीन मकान की खुदाई चल रही थी. इस खुदाई के दौरान करीब एक करोड़ से अधिक की सोने की गिन्नियां मजदूरों के साथ लग गईं. मजदूरों ने सोने की गिन्नियों को आपस मे बांट लिया और बेचने की फिराक में घूमने लगे. इस मामले की सूचना किसी तरह पुलिस को लग गई. पुलिस ने टीम बनाकर मजदूरों को पकड़ लिया और उनसे कड़ाई से पूछताछ की. इस पर मजदूरों ने खुदाई के दौरान मिली सोने की गिन्नियों को आपस में बांटने की बात कबूल की.

एएसपी बोले- मलबे में दबीं थीं सोने की गिन्नियां

इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने कहा कि थाना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि चिटनीस चौक पर एक मकान है, उसमें खुदाई के दौरान सोने की गिन्नियां मिली थीं. वहां पर कार्य करने वालों ने आपस में बांट लिया था. ऐसी सूचना पर पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय किया. इसके बाद आठ लोग संज्ञान में आए, जिन्होंने वहां का मलबा हटाया था. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि ये लोग हिम्मतगढ़ के रहने वाले थे. उन्हें पकड़कर जब पूछताछ की तो करीब एक किलो की 86 गिन्नियां जब्त हुईं. इनकी कीमत अभी तक 60 लाख आंकी गई है. पुरातात्विक मूल्य अलग से पता किया जाएगा, जिसकी कीमत शायद एक करोड़ से अधिक होनी चाहिए. इसमें पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट किया है और पुलिस रिमांड ले रहे हैं.

रिपोर्टः छोटू शास्त्री

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement