Advertisement

MP: धीरेंद्र शास्त्री के भाई पर लगा महिला और बुजुर्ग को पीटने का आरोप, शालिग्राम गर्ग समेत 3 के खिलाफ FIR दर्ज

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई सौरभ उर्फ शालिग्राम गर्ग पर एक बार फिर FIR दर्ज हुई है.अब शालिग्राम गर्ग पर महिलाओं, एक बच्ची और एक बुजुर्ग के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. पीड़ित की शिकायत के आधार पर बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग समेत 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है.

शालिग्राम गर्ग पर एक बार फिर FIR दर्ज. शालिग्राम गर्ग पर एक बार फिर FIR दर्ज.
लोकेश चौरसिया
  • छतरपुर,
  • 01 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग पर फिर से एफआईआर दर्ज हुई है. इस बार शालिग्राम गर्ग पर गांव की ही महिलाओं और बुजुर्ग के साथ मारपीट करने के आरोप लगे हैं. इसके साथ ही घटनास्थल की कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें कुछ लोग महिलाओं के साथ अभद्र भाषा के साथ गाली गलौज कर रहे हैं.

Advertisement

इसके साथ ही आरोप है कि शालिग्राम गर्ग ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिलाओं, एक बच्ची और एक बुजुर्ग के साथ मारपीट की है. इसकी शिकायत लेकर घायल पीड़ित पक्ष बामीठा थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई. इस पर छतरपुर पुलिस ने शालिग्राम गर्ग, मनजीत सिंह, कुलदीप पर धारा 323, 506, 294, 34 के तहत मामला दर्ज की है और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें- Dhirendra Shastri से विदाई में लिपटकर रोईं बहनें, बागेश्वर धाम में 156 कन्याओं के विवाह; हर दूल्हे को बाइक

'शालिग्राम गर्ग ने लाठी-डंडों से की मारपीट'

वहीं, पीड़ित महिलाओं ने कैमरे पर आरोप लगाते हुए बताया कि शालिग्राम गर्ग और उनके साथियों ने लाठी डंडों से मारपीट की है और कट्टा भी साथ में लिए थे. पीड़ित का बेटा जीतू तिवारी धाम से जुडा हुआ है. फिर भी उसके परिजनों के आज घटना घटित हुई. उधर घटना के कुछ घंटे पहले जीतू तिवारी ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि  बागेश्वर धाम के छोटे भाई का अब मैं अस्तित्व खत्म कर दूंगा.

Advertisement

'जिस थाली में खाया उसी में छेद किया'

मेरे पास ऐसे ऐसे वीडियो हैं, जिससे धाम पर संकट आ सकता है. अब सतर्क रहे बागेश्वर धाम सरकार, जिसकी पोस्ट पर कमेंट आया कि बेटा तेरा अस्तित्व खत्म होने वाला है. जिस थाली में खाया उसी में छेद किया. लॉरेंस बिश्नोई को तो जानता ही होगा. इस तरह के कमेंट आए और इसके कुछ समय बाद ही यह मारपीट की घटना हुई.

मामले में एडिशनल SP ने कही ये बात 

एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया कि ग्राम गढ़ा कि रहने बाली मुन्नी तिवारी ने शिकायत दर्ज कराई है कि शालिग्राम गर्ग ने अपने साथियों के साथ मिलकर घर के बाहर मारपीट की है. मुन्नी तिवारी का आरोप है कि किसी पुरानी बात को लेकर शालिग्राम गर्ग नाराज था और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर आज इस घटना को अंजाम दिया है.

इसके साथ ही एसपी विक्रम सिंह ने यह भी बताया कि इसके पहले शालिग्राम गर्ग के ऊपर दो अन्य घटनाओं में पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं, जिसमें एक टोल प्लाजा के कर्मचारियों पर मारपीट का मामला भी शामिल है. इस मामले में वह अभी फरार चल रहा है. पीड़ित के शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement