Advertisement

'हनुमान भक्त हूं, हिंदू होने का गर्व है...', धीरेंद्र शास्त्री की कथा में बोले पूर्व सीएम कमलनाथ

एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन कराया था. उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री की आरती भी उतारी. कथा के समापन के मौके पर कमलनाथ ने कहा कि वो हनुमान भक्त हैं. उन्हें हिंदू होने का गर्व है. वहीं, लगातार उठ रहे सवालों के बीच कमलनाथ ने आज अलग-अलग धर्मों के धर्मगुरुओं को भी कथा में बुलाया था.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ
रवीश पाल सिंह
  • छिदवाड़ा,
  • 07 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की कथा का सोमवार को समापन हो गया. इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने खुद को हिंदू बताते हुए कहा कि उन्हें इसका गर्व है. साथ ही कहा कि उनका और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का संबंध हनुमान जी से है. हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. 

दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री की कथा का सोमवार को समापन था. इस दौरान समापन समारोह में कमलनाथ ने खुद को हनुमान भक्त बताया. साथ ही मंच से कहा कि उनका और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का संबंध हनुमान जी से है. वहीं, लगातार उठ रहे सवालों के बीच कमलनाथ ने आज अलग-अलग धर्मों के धर्मगुरुओं को भी कथा में बुलाया था.

Advertisement

पारंपरिक मुकुट पहनाकर धीरेंद्र शास्त्री का अभिवादन

कथा के समापन पर नकुल नाथ और कमलनाथ ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जनजातीय समाज का पारंपरिक मुकुट पहनाकर अभिवादन किया. इससे पहले कमलनाथ ने धीरेंद्र शास्त्री की आरती भी उतारी थी. उन्होंने कहा था, 'बागेश्वर महाराज यहां आए, मैंने उनका स्वागत किया. उन्होंने तय किया कि उनको छिंदवाड़ा आना है, तो मैंने कहा कि मैं स्वागत करता हूं. छिंदवाड़ा की जनता का सौभाग्य होना चाहिए कि महाराज जी की कथा सुने और हम सबका सौभाग्य है कि महाराज जी छिंदवाड़ा में आए'.

प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस के नेताओं को घेरा  

इस पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कमलनाथ सहित कई कांग्रेस के नेताओं को घेरा है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर लिखा, मुसलमानों की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाने और आरएसएस का एजेंडा 'हिंदू राष्ट्र' की वकालत करके संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले बीजेपी के स्टार प्रचारक की आरती उतारना कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को शोभा नहीं देता. 

Advertisement

बीजेपी ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा

इसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा, क्या कारण है कि छिंदवाड़ा में कमलनाथ द्वारा आयोजित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की राम कथा के आयोजन से कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, अजय सिंह ,गोविंद सिंह, कांतिलाल भूरिया सहित अन्य तमाम नेताओं ने दूरी बनाई है.

कांग्रेस के नेताओं के जल्द ही आएंगे बयान  

सलूजा ने कहा कि एक भी कांग्रेस का बड़ा नेता कमलनाथ जी के साथ इस आयोजन में नजर नहीं आया. कांग्रेस के अंदर खाने से चर्चा जोरों पर है कि आयोजन को लेकर कांग्रेस के नेताओं के जल्द ही बयान सामने आएंगे. आचार्य प्रमोद कृष्णम का ट्वीट सामने आ चुका है और अन्य नेताओं के बयान भी जल्द सामने आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement