Advertisement

'हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार, सड़क पर उतरने की जरूरत', 160KM की पदयात्रा पर निकलने से पहले बोले धीरेंद्र शास्त्री

धीरेंद्र शास्त्री आज से 160 किमी की हिंदू एकता पदयात्रा शुरू कर रहे हैं. उनकी यह यात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी. बाबा बागेश्वर की यात्रा में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में उनके भक्त पहुंचे हैं. आजतक से बात करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, इसे रोकने के लिए सड़क पर उतरने की जरूरत है.

160KM की पदयात्रा पर निकलने से पहले धीरेंद्र शास्त्री ने क्या कहा? 160KM की पदयात्रा पर निकलने से पहले धीरेंद्र शास्त्री ने क्या कहा?
रवीश पाल सिंह
  • छतरपुर,
  • 21 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री आज से हिंदू एकता पदयात्रा शुरू कर रहे हैं. यह यात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी. धीरेंद्र शास्त्री की इस पदयात्रा में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोग बागेश्वर धाम पहुंचे हैं. बीती रात वहां धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ी संख्या में आए लोगों को संबोधित किया. इस दौरान आजतक से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है और इसे रोकने के लिए सड़क पर उतरने की जरूरत है.  

Advertisement

धीरेंद्र शास्त्री ने यात्रा में आई भीड़ को लेकर कहा, "ये बजरंगवली के भक्तों की भक्ति का यह उबाल है, यह हिंदुओं की जागृति का उबाल है. हमें बजरंगबली की कृपा पर भरोसा है. आज हमें हिंदुओं पर भी भरोसा बढ़ रहा है जब एक आवाज में हिंदू एक दिन धर्म विरोधियों के खिलाफ सड़कों पर उतर जाएंगे तो उसी दिन इस देश में हिंदुओं पर होने वाला अत्याचार बंद हो जाएगा." 

वक्फ ने संसद पर तो ठोक दिया दावा, कल को यहां भी ठोक देंगे: धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वर बाबा ने कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है. ⁠2005 तक वक्फ के पास कुछ सौ एकड़ ही जमीन थी, लेकिन आज साढ़े आठ  लाख एकड़ जमीन है. संसद पर तो दावा ठोक ही रहे हैं कल को यहां भी  दावा ठोंक देंगे.  

Advertisement

हम जल्दी करेंगे शादी: बाबा बागेश्वर

उन्होंने आगे कहा, "इस यात्रा में शामिल हुए कई लोगों की बेटियों को लव जिहाद के नाम पर ले गए, वो सब हमारे पास रोते हुए आते हैं.  इसलिए हमनें हिंदुओं को एक करने का प्रण ठान लिया. हिंदुओं की जनसंख्या घट रही है और उनकी बढ़ रही है यह चिंता का विषय है. इसी चक्कर में तो हम शादी कर रहे हैं. हम जल्द शादी कर रहे है तुम टेंशन ना लो. आजतक चैनल को इन्वाइट जाएगा."  

हिंदुओं को एक करेंगे, जाति-पाति को मिटाना: धीरेंद्र शास्त्री

बाबा बागेश्वर ने कहा कि यह यात्रा में आई भीड़ नहीं है. हमारे परिवार के सदस्य हैं. यह मेला तो बागेश्वर धाम पर रोज लगता है. शनिवार और मंगलवार को आओगे तो कहोगे बड़ा पागलपन है यहां. इतने तो भूत ही वाले मिलेंगे. जातियों में बंटेंगे तो निश्चित रूप से कटेंगे इसलिए तो प्रण लिया है कि हिन्दुओं को एक करेंगे. जाति-पाति को मिटाना है यही हमनें प्रण ठाना है. 

'जाति-पाति और भेदभाव को जड़ से मिटाना है', हिंदू एकता के लिए पद यात्रा करेंगे धीरेंद्र शास्त्री

9 दिन में पूरी करेंगे 160 किमी की पदयात्रा  

धीरेंद्र शास्त्री 'हिंदू एकता' के लिए आज यानी 21 नवंबर से पदयात्रा शुरू कर रहे हैं, जोकि 29 नवंबर तक चलेगी. इन 9 दिनों में वह बागेश्वर धाम से ओरछा तक 160 किमी की दूरी तय करेंगे. धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि हिंदुओं को एकजुट करने और सनातन धर्म का प्रचार करने के लिए वो ये पदयात्रा निकाल रहे हैं. इस यात्रा में बाबा बागेश्वर के साथ हजारों भक्त भी चलेंगे. इस दौरान वह रोजाना 20 किमी पैदल चलेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement