Advertisement

'सांता क्लास को सांता कुंज भेज दिया जाए...' बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री का विवादित बयान

Dhirendra Shastri: मध्य प्रदेश के कटनी में एक आश्रम का भूमि पूजन करने पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने अपने 'दिव्य दरबार' को लेकर कहा, पर्चा तो एक बहाना है. असलियत भारत के हिंदुओं को जगाना है. साथ ही उन्होंने क्रिसमस पर्व को लेकर बयानबाजी की.

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री.
aajtak.in
  • कटनी ,
  • 25 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर अपने बयान के चलते सुर्खियों में आ गए हैं. 25 दिसंबर यानी क्रिसमस-डे पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि आज सांता क्लॉस को सांता कुंज भेज दिया जाए. आज सांता क्लॉस आएगा और टॉफी लाएगा ठठरी के बंधे हरो. वो (ईसाई) दो प्रतिशत हैं, जब वो रामनवमी नहीं मना सकते, तो हम 98 प्रतिशत क्रिसमस क्यों मनाएं?  

Advertisement

मध्य प्रदेश के कटनी में एक आश्रम का भूमि पूजन करने पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने अपने 'दिव्य दरबार' को लेकर कहा, पर्चा तो एक बहाना है. असलियत भारत के हिंदुओं को जगाना है.

वहीं, शास्त्री ने अपने चिर परिचित अंदाज में कहा, हम किसी की बुराई नहीं कर रहे और हम किसी धर्म के विरोध में नहीं हैं, हम सिर्फ अपने धर्म का प्रचार कर रहे हैं. अब चाहे किसी को किसी को बुरा लगे या मिर्ची लगे. जिसको बुरा लगे खाज-खुजली हो, दवा-पाउडर फ्री में लगाओ. लेकिन हम छोड़ेंगे नहीं. जब तक प्राण रहेंगे, सनातन और राम नाम का झंडा गाड़ कर रहेंगे. देखें Video:-

बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री कुठला क्षेत्र में बनने जा रहे बागेश्वर धाम आश्रम का भूमिपूजन करने आज सुबह कटनी पहुंचे थे. भूमि पूजन कार्यक्रम में भारी संख्या में दर्शनार्थियों का जन सैलाब उमड़ा रहा.

Advertisement

विख्यात कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री की एक झलक पाने के लिए लोग आतुर दिखाई दिए. धीरेंद्र शास्त्री ने आश्रम के भूमि पूजन में पूजा-अर्चना की. बाबा बागेश्वर ने मंच पर पहुचकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया. बाबा बागेश्वर ने धर्म प्रेमी जनता को धर्म का पाठ पढ़ाया. इस दौरान जय श्रीराम के नारे लगते रहे. भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान जिला पुलिस प्रशासन ने भारी सुरक्षा चाक चौबंद व्यवस्था की थी. (रिपोर्ट:- अमर ताम्रकार) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement