Advertisement

अतिक्रमण हटाने के दौरान विवाद और हाथापाई... BJP नेता को पुलिस ने उठाया

MP News: प्रशासनिक अमला बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटा रहा था तभी अतिक्रमणकारियों ने विवाद शुरू कर दिया. देखते ही देखते प्रशासनिक अमले से हुई झड़प मारपीट में तब्दील हो गई. पुलिस ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बल प्रयोग करते हुए पीछे खदेड़ दिया.

पुलिस और प्रशासन से अतिक्रमणकारियों की झड़प. पुलिस और प्रशासन से अतिक्रमणकारियों की झड़प.
aajtak.in
  • गुना ,
  • 12 जून 2024,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

मध्य प्रदेश के गुना में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है. बुधवार को भुजरिया तालाब के आसपास अतिक्रमण हटाया जा रहा था. प्रशासनिक अमला बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटा रहा था तभी अतिक्रमणकारियों ने विवाद शुरू कर दिया. देखते ही देखते प्रशासनिक अमले से हुई झड़प मारपीट में तब्दील हो गई. पुलिस ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बल प्रयोग करते हुए पीछे खदेड़ दिया.

Advertisement

इस दौरान बीजेपी नेता ओमप्रकाश नरवरिया को भी पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया. अतिक्रमण हटाने के दौरान जमकर हंगामा हुआ. लोगों ने प्रशासन की निष्पक्षता और नीयत पर सवाल खड़े कर दिए. हालांकि, प्रशासन से विवाद करने वाले कुछ लोगों को पुलिस ने नजरबंद करते हुए थाने पहुंचा दिया. 

गुना में कलेक्टर ने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती है. अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कलेक्टर सतेन्द्र सिंह ने एक्सक्लूसिव चर्चा में बताया कि शहर में कई स्थान चिन्हित किए गए हैं.

अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई को और तेज किया जाएगा.अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement