Advertisement

Gwalior: कार पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, बीजेपी नेता को चप्पल से पीटा, वारदात CCTV में कैद

ग्वालियर में कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में बीजेपी नेता और उसके ड्राइवर को पीटे जाने का मामला सामने आया है. मारपीट की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एक्स आर्मी मैन के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बीजेपी नेता को चप्पल से पीटा बीजेपी नेता को चप्पल से पीटा
हेमंत शर्मा
  • ग्वालियर ,
  • 22 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में एक्स आर्मी मैन ने बीजेपी नेता की चप्पल से पिटाई कर दी. इतना ही नहीं भाजपा नेता के ड्राइवर की भी घर में घुसकर पिटाई की गई. मारपीट की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ितों की तरफ से स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.  

Advertisement

यह घटना महाराजपुरा थाना इलाके की जनकपुरी में हुई. रविवार रात सह कोषाध्यक्ष राजा भैया गुर्जर का ड्राइवर शैलेंद्र गुर्जर घर के सामने गाड़ी पार्क कर रहा था. वहां एक्स आर्मी मैन शैलेंद्र सिंह तोमर भी अपनी कार लेकर खड़ा हुआ था.

गाड़ी पार्किंग को लेकर हुआ विवाद 

ड्राइवर शैलेंद्र गुर्जर ने शैलेंद्र सिंह तोमर से कार साइड करने को कहा तो वह भड़क उठा. दोनों के बीच विवाद के बाद बात मारपीट तक पहुंच गई. आरोप है कि शैलेंद्र सिंह तोमर ने पहले बीजेपी नेता के ड्राइवर को पीटा फिर घर में घुसकर राजा भैया गुर्जर की चप्पल से पिटाई कर दी. 

बीजेपी नेता और उसके ड्राइवर को पीटा 

मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर किसी तरह से मामले को शांत कराया. लेकिन यह पूरी घटना भाजपा नेता के घर और बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इसके बाद राजा भैया गुर्जर महाराजपुरा थाने पहुंचे और यहां उन्होंने एफआईआर दर्ज करवाई.

Advertisement

पुलिस ने एक्स आर्मी मैन के खिलाफ केस दर्ज किया

इस मामले पर एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने कहा कि गाड़ी पार्किंग को लेकर यह विवाद हुआ. राजा भैया गुर्जर और उनके ड्राइवर शैलेंद्र गुर्जर के साथ मारपीट की गई. फरियादी शैलेंद्र गुर्जर की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. घर के अंदर घुसकर मारपीट का सीसीटीवी फुटेज मिला है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement