Advertisement

Chitrakoot: दिवाली पर मंदाकिनी नदी में 20 लाख लोगों ने लगाई डुबकी

चित्रकूट में लगभग 20 लाख श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी में डुबकी लगाई. तीन दिनों में और लोग यहां नदी में डुबकी लगाने आएंगे. पौराणिक कथाओं की मान्यता के मुताबिक भगवान राम ने अपने 14 वर्षों के वनवास का ज्यादातर समय चित्रकूट में बिताया था. चित्रकूट में हर साल पांच दिवसीय मेला आयोजित किया जाता है. जिसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं.

नदी में डुबकी लगाते भक्त (फाइल- फोटो) नदी में डुबकी लगाते भक्त (फाइल- फोटो)
aajtak.in
  • सतना ,
  • 25 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

दिवाली पर करीब 20 लाख श्रद्धालुओं ने चित्रकूट में मंदाकिनी नदी में डुबकी लगाई. पौराणिक कथाओं के मुताबिक भगवान राम ने अपने 14 वर्षों के वनवास का ज्यादातर समय चित्रकूट में बिताया था. सतना के जिलाधिकारी अनुराग वर्मा ने बताया, ''दिवाली (सोमवार) पर करीब 20 लाख श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी में डुबकी लगाई और अगले तीन दिनों में और लोगों के नदी में डुबकी लगाने की संभावना है.'' यह नदी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में बहती है.

Advertisement

चित्रकूट में हर साल पांच दिवसीय मेला आयोजित किया जाता है, जो धनतेरस के दिन शुरू होता है. इस बार यह मेला रविवार को शुरू हुआ. बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं ने चित्रकूट के 10 किलोमीटर क्षेत्र में डेरा डाला हुआ है. रविवार से अबतक 25 से 30 लाख श्रद्धालु मंदाकिनी नदी में डुबकी लगा चुके हैं. 

सतना के जिलाधिकारी अनुराग वर्मा का कहना है कि मध्य प्रदेश में मंदाकिनी नदी के कुछ 70 घाट हैं, जबकि अन्य घाट उत्तर प्रदेश से सटे करवी क्षेत्र में मौजूद हैं. इसके अलावा, मध्य प्रदेश में मंदिरों का एक बड़ा हिस्सा है, जहां पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन के दौरान भक्तों द्वारा दौरा किया जाता है, चित्रकूट आने वाले तीर्थयात्री 'परिक्रमा' भी करते हैं, जिसका दायरा लगभग पांच किलोमीटर तक फैला हुआ है.  सुरक्षा के लिए करीब 1200 पुलिस बल को तैनात किया गया है.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement