Advertisement

कुत्ते के हमले में जख्मी हुए पूर्व विधायक, बोले- वो बहुत खतरनाक है...

मध्य प्रदेश के मुरैना में एक पूर्व विधायक को जनसंपर्क करना महंगा पड़ गया. वो पार्टी के पक्ष में एक इलाके में जनसंपर्क कर रहे थे. इसी दौरान वो अपने एक परिचित के घर पहुंचे. तभी घर में मौजूद पालतू कुत्ते ने पूर्व विधायक पर हमला बोल दिया. इससे अफरातफरी का माहौल हो गया.

पूर्व विधायक सत्य प्रकाश सखबार पर कुत्ते ने किया हमला. पूर्व विधायक सत्य प्रकाश सखबार पर कुत्ते ने किया हमला.
हेमंत शर्मा
  • मुरैना ,
  • 08 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मध्य प्रदेश में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. सभी दलों के नेता घर-घर जाकर जनसंपर्क कर अपनी पार्टी को मजबूत करने में जुटे हुए हैं. मगर, मुरैना में एक पूर्व विधायक को जनसंपर्क करना महंगा पड़ गया. जनसंपर्क के तहत नेताजी ने एक घर में दस्तक दी ही थी कि घर के पालतू कुत्ते ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. इसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. 

Advertisement

दरअसल, अंबाह विधानसभा सीट से बीएसपी से विधायक रहे एवं वर्तमान में कांग्रेस नेता सत्य प्रकाश सखबार पार्टी को मजबूत करने के लिए पोरसा इलाके में जनसंपर्क कर रहे थे. इसी दौरान वो प्रबल सोलंकी नाम के अपने एक परिचित के घर पहुंचे. 

जैसे-तैसे लोगों ने पूर्व विधायक को बचाया

तभी घर में मौजूद पालतू कुत्ते ने पूर्व विधायक पर हमला बोल दिया. इससे अफरातफरी का माहौल हो गया. लोग कुत्ते को भगाने और नेताजी को बचाने में जुट गए. जैसे-तैसे लोगों ने उन्हें बचाया. हालांकि, तब तक कुत्ते के हमले में पूर्व विधायक गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. 

कुत्ते के काटने से कई गहरे घाव हो गए

उनके शरीर पर कुत्ते के काटने से गहरे घाव हो गए. आनन-फानन सखबार को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाया गया और घाव पर मरहम पट्टी की गई.

Advertisement

'...वो कुत्ता बहुत खतरनाक है- सखबार'

खुद पर हुए कुत्ते के हमले को लेकर पूर्व विधायक ने कहा, "मैं पोरसा में जनसंपर्क कर रहा था. इसी दौरान प्रबल सोलंकी के घर पहुंचा था. तबी उनके पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया. वो कुत्ता बहुत खतरनाक है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement