Advertisement

MP के अस्पताल का हाल, जिस बेड पर मरीज होना चाहिए था, वहां आराम फरमा रहा कुत्ता

रतलाम में स्वास्थ्य सुविधाओं की एक बार फिर पोल खुली है. दरअसल, आलोट के सरकारी अस्पताल प्रबंधन की जमकर किरकिरी हो रही है. मरीज के बेड पर कुत्ता आराम फरमा रहा था. किसी ने इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया. इस पर जब जिम्मेदारों से बात की गई, तो वो गोलमोल जवाब देते नजर आए. 

रतलाम में स्वास्थ्य सुविधाओं की खुली पोल, सांकेतिक तस्वीर रतलाम में स्वास्थ्य सुविधाओं की खुली पोल, सांकेतिक तस्वीर
विजय मीणा
  • रतलाम ,
  • 16 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

मध्य प्रदेश के रतलाम स्थित सरकारी अस्तपाल में लापरवाही का मामला सामने आया है. इस बेड पर मरीज को होना चाहिए था, वहां कुत्ता आराम फरमा रहा था. राम भरोसे चल रहे रतलाम के सरकारी अस्पताल में उसे कोई रोकने-टोकने वाला नहीं था. 

यह पहला मौका नहीं है, जब रतलाम के सरकारी अस्पताल चर्चा में रहे हों. इससे पहले भी इसी तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ताजा घटना आलोट अस्पताल की है. यहां मरीजों की जगह बेड पर कुत्ता आराम फरमा रहा था. इस मामले में जब जिम्मेदारों से बात की गई, तो ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर गोलमोल जवाब देते नजर आए. 

Advertisement

डॉक्टर अब्दुल कादरी ने कहा, "सुबह जब इमरजेंसी कॉल पर अस्पताल पहुंचे, तो दरवाजा खोला था. इसी दौरान कुत्ता अंदर घुस गया था. इसके बाद वह बेड पर कूदने लगा. इसी दौरान लोगों ने वीडियो बना लिया."

दरअसल, आलोट के इस अस्पताल कि बदहाली किसी से छिपी नहीं है. तीन डॉक्टरों के भरोसे आलोट और आस-पास के क्षेत्र हैं. यहां प्राथमिक इलाज के बाद मरीजों को रेफर कर दिया जाता है.

डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की कमी की वजह से ऐसे ही हालात जिले के कई सरकारी अस्पतालों के हैं. मगर, व्यवस्थाएं सुधरने का नाम ही नहीं ले रही हैं. बहरहाल, इस घटना के बाद से आलोट के सरकारी अस्पताल प्रबंधन की जमकर किरकिरी हो रही है.

इससे पहले जिले के एक अस्पताल में कोमा में भर्ती एक मरीज के पैर को चूहों ने कुतर डाला था. एक अन्य मामले में एक मरीज ने रतलाम मेडिकल कॉलेज के गेट पर ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया था, लेकिन उसे इलाज नसीब न हो सका था. 

Advertisement

आलोट के पास एक गांव के रहने वाले एक शख्स की तबीयत बिगड़ गई थी. परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे, लेकिन उसे बेड नहीं मिला था. मरीज गेट नंबर 2 के सामने घंटों तड़पता रहा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement