Advertisement

ग्रेटर नोएडा में कुत्ते का आतंक, ड्यूटी के पहले दिन ही गार्ड को काटकर किया घायल

दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक कुत्ते ने ड्यूटी के पहले दिन ही गार्ड को काट कर घायल कर दिया. गार्ड पर कुत्ते ने उस वक्त हमला किया जब महिला उसे घुमाकर अपने फ्लैट की तरफ जा रही थी. हालांकि गार्ड ने इस मामले में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 10 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक कुत्ते ने ड्यूटी के पहले दिन ही सोसाइटी के गार्ड को काट लिया जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. ग्रेटर नोएडा के  यूनिटेक होरीजन सोसाइटी के ए टावर के नीचे तैनात गार्ड पर कुत्ते ने हमला कर दिया. हालांकि गार्ड के द्वारा पुलिस को इसकी कोई शिकायत नहीं दी गई है.

Advertisement

यह मामला 9 नवंबर यानी की बुधवार का है. इंद्रेश नाम का गार्ड टावर के नीचे अपनी कुर्सी पर बैठकर ड्यूटी कर रहा था, तभी एक महिला अपना कुत्ता घुमा कर ऊपर अपने फ्लैट में जा रही थी.

इसी दौरान कुर्सी पर बैठे गार्ड के पास से निकलते हुए कुत्ते ने अचानक से गार्ड पर जोरदार हमला कर दिया जिसमें गार्ड का हाथ बुरी तरह घायल हो गया और खून बहने लगा.

पीड़ित गार्ड इंद्रेश ने घटना को लेकर बताया कि वो 2 दिन पहले ही अपने गांव से नौकरी की तलाश में यहां पर आया था और एक दिन पहले ही गार्ड की ड्यूटी ज्वाइन की थी. 

जब वह टावर चेक करने के बाद अपनी कुर्सी पर आकर बैठा तो अचानक से एक खूंखार कुत्ते ने उस पर झपट्टा मार दिया जिसमें वह घायल हो गया.

Advertisement

महिला तुरंत उसे अपने फ्लैट में ले गई और हाथों पर पट्टी बांधी. महिला ने गार्ड को हर संभव मदद देने का वादा भी किया.

वहीं कुत्ते के हमले से पीड़ित गार्ड ने बताया कि ऐसे कुत्तों को सोसाइटी में नहीं रखना चाहिए या फिर कुत्तों के मुंह पर मास्क होना चाहिए ताकि किसी और की जान को खतरा ना हो.

गार्ड ने कहा कि अभी तो उस पर ही हमला हुआ है, ऐसा ना हो आगे चलकर वह किसी बच्चे पर भी हमला कर दे.

हालांकि गार्ड ने यह भी साफ किया कि वो इस मामले में किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं चाहता है क्योंकि कुत्ते की मालकिन ने हर संभव मदद का भरोसा दिया है. (इनपुट - अरुण त्यागी)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement