Advertisement

मध्य प्रदेश: कुत्तों ने चबा लिया नवजात का शरीर, पुलिस को मिला सिर्फ सिर!

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र के वाजपेयी नगर मल्टी के पास कुत्तों ने एक नवजात के शव को नोंच-नोंचकर खा लिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का बचा हुआ हिस्सा बरामद किया, जिसमें केवल सिर और एक हाथ मिला.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 03 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां सोमवार को कुत्तों ने एक नवजात के शव को नोंच-नोंचकर खा लिया. नवजात का सिर्फ सिर बचा था, जिसे कुत्ते नोच रहे थे. इस दौरान लोगों ने देख लिया और कुत्तों को भगा दिया. घटना शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र की है. 

'आजतक' से बात करते हुए थाना प्रभारी यूपीएस चौहान ने बताया कि पुलिस को वाजपेयी नगर मल्टी के पास झुग्गियों से सूचना मिली थी कि कुछ कुत्ते एक नवजात के शव को खा रहा है. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो देखा कि वहां एक नवजात का शव पड़ा था, जिसका सिर्फ सिर और एक हाथ बचा था. जबकि शरीर का बाकी हिस्सा कुत्तों ने खा लिया था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'हमारा क्या कसूर था...', भोपाल गैस त्रासदी के 40 साल, प्रभावित बच्चों ने कैंडिल जलाकर दी श्रद्धांजलि

डॉग स्क्वायड से ली गई मदद

मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि कुत्ते झाड़ियों के अंदर से नवजात के शव को उठाकर ले आया था और उसे खा रहा था. लोगों ने जब देखा तो कुत्तों को भगाया और पुलिस को फोन किया. थाना प्रभारी के अनुसार, डॉग स्क्वायड की मदद से नवजात के शरीर का बाकी हिस्सा भी ढूंढने की कोशिश की गई, लेकिन काफी तलाशने के बाद भी वह नहीं मिला.

सिर को छोड़कर पूरा शरीर गायब

इससे लगता है कि उसे कुत्तों ने नोंच खाया है. फिलहाल, सिर को छोड़कर पूरा शरीर गायब है. इसलिए पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पाएगा कि शव लड़के का है या लड़की का. इसके अलावा पुलिस पिछले कुछ दिनों में आसपास के इलाकों और अस्पतालों में हुई डिलीवरी के बारे में भी जानकारी जुटा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement