
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की 18 सितंबर से शुरू होने वाली दो दिवसीय मध्य प्रदेश यात्रा के दौरान इंदौर के कुछ इलाकों में ड्रोन, पैराग्लाइडर और हॉट एयर बैलून उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह प्रतिबंध 17 सितंबर से 19 सितंबर तक लागू रहेगा और इसका उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, कमर्शियल उड़ानों को इससे छूट दी गई है.
पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि शहर में देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट, एमजी रोड, रेजीडेंसी कोठी और भंवरकुआं चौराहे के 3 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट एयर बैलून और अन्य सामान उड़ाने पर प्रतिबंध है.
प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति मुर्मू 18 सितंबर को इंदौर पहुंचेंगी और राज्य सरकार के 'मृगनयनी एम्पोरियम' में पारंपरिक बुनकरों से चर्चा करेंगी.
राष्ट्रपति 19 सितंबर को उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर जाएंगी और इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के हीरक जयंती दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. 1964 में स्थापित यह विश्वविद्यालय इस वर्ष 60 वर्ष पूरे कर रहा है.
उज्जैन-इंदौर सिक्स लेन रोड का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि 18 और 19 सितंबर को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु उज्जैन और इंदौर पधार रही हैं. राष्ट्रपति उज्जैन-इंदौर सिक्स लेन रोड का भूमिपूजन करने के साथ देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के कार्यक्रम में शामिल होंगी.