Advertisement

चालान न कट जाए, इसलिए ठेले वाले ने पहन लिया हेलमेट, हंसा देगा यह Video

सीधी जिले से सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें ठेले वाला भी हेलमेट पहनकर घूमता दिखाई दिया. वीडियो सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे ने शेयर किया है. दरअसल, ठेले वाले को लगा कि हेलमेट न पहनने पर उसका भी चालान काटा जा सकता है. इसी डर से उसने हेलमेट पहन लिया था.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल.
aajtak.in
  • सीधी,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

मध्य प्रदेश में हेलमेट को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके चलते जगह-जगह पर हेलमेट की चेकिंग की जा रही है. वहीं, हेलमेट न पहनने वाले लोगों को समझाइश दी जा रही है. इसके साथ ही कुछ जगहों पर चालान भी काटा जा रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें ठेले वाला भी हेलमेट पहनकर घूमता दिखाई दिया. ये वीडियो लोगों का दिल खुश कर दे रहा है साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रहा है.

Advertisement

वीडियो सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे ने शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, ''डर नहीं, जागरूकता चाहिए.'' दरअसल, सीधी जिले के कलेक्ट्रेट के पास शनिवार को पुलिस की चेकिंग लगी थी. हेलमेट न पहनने वालों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान एक ठेले वाला हेलमेट पहनकर वहां से गुजर रहा था. ठेले वाले को हेलमेट पहने देखकर लोग हैरान रह गए.

उन्होंने ठेले वाले का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. तेजी ये वीडियो सोशल मीडिया वायरल भी हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस अधिकारी सब्जी बेच रहे ठेले वाले से हेलमेट पहनने का कारण पूछ रहे हैं, जिसका वह जवाब दे रहा है.

सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे ठेले वाले को हेलमेट पहने देखकर कहते हैं कि इतनी जागरूकता? ठेले पर सब्जी बेच रहा युवक जवाब देता है कि आगे चेकिंग चल रही थी, इसलिए पहना है. हेलमेट न पहनने वाले लोगों को रोका जा रहा है. मुझे लगा कि पुलिस हमें भी रोकेगी. इसके बाद मैंने भी हेलमेट पहन लिया. पुलिस अधिकारी ने उन्हें समझाइश दी कि ठेले पर हेलमेट लगाने की जरूरत नहीं है, जिसका हेलमेट पहना है, लौटा दो.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement