Advertisement

MP: छिंदवाड़ा में मुसीबत बनी मकर संक्रांति पर पतंगबाजी, बच्चा छत से गिरा, युवक का मांझे से गला कटा

मकर संक्रांति पर पतंगबाजी के दौरान छिंदवाड़ा में कई हादसे हुए हैं. पतंग उड़ाते वक्त एक बच्चा छत से नीचे गिर गया जबकि मांझे की वजह से एक बाइक सवार का गला कट गया. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर ने बताया कि युवक का जख्म अगर थोड़ा भी गहरा होता तो उसकी जान चली जाती.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
पवन शर्मा
  • छिंदवाड़ा,
  • 14 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST

देश में शनिवार को मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस पर्व के मौके पर बड़ी संख्या में लोग पतंग उड़ाते हैं लेकिन इस दौरान कई हादसे भी हुए हैं . पतंग उड़ाने के दौरान जहां एक तरफ मांझे से एक बाइक सवार का गला कट गया वहीं छिंदवाड़ा में बच्चा छत से नीचे गिर गया.

छिंदवाड़ा के कोलाढाना इलाके में शनिवार को एक मकान की छत पर पतंग उड़ा रहा बच्चा छत से नीचे गिरने से घायल हो गया. घायल बच्चे की पहचान 8 साल के गर्व मरकड़े की रूप में हुई है.  

Advertisement

परिजनों ने बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. परिजनों का कहना है कि गर्व कॉलोनी में ही बाहर छत पर पतंग उड़ा रहा था तभी वह गिर गया. वहीं से गुजर रही बुजुर्ग महिला ने गर्व के घर वालों को खबर दी कि बच्चा छत से गिर गया है. 

बताया जा रहा है कि गर्व छत पर पतंग उड़ाते समय असंतुलित होकर छत से नीचे गिर गया. वहीं दूसरी तरफ छिंदवाड़ा में ही देहात थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवक का गला मांझे की वजह से कट गया. 

45 साल के अतरलाल शनिवार को करीब 11 बजे अपने भांजे के साथ बाइक पर जा रहे थे, तभी मांझा उनके गले मे आकर फंस गया और खून निकलने लगा. उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

जिला अस्पताल के डॉक्टर सुशील दुबे ने बताया कि युवक का गले मे 8 सेंटीमीटर लम्बा घाव बन गया है. यदि थोड़ा और गहरा हो जाता तो युवक की जान भी जा सकती थी. युवक को भर्ती कर लिया गया है, जहां उसका उपचार जारी है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement