Advertisement

भोपाल: पहले सीटी जैसी आवाज फिर सुनाई देना हुआ बंद...सुतली बम से फटा कान का पर्दा

भोपाल में सुतली बम की आवाज से एक युवक के कान का पर्दा फट गया. डॉक्टर द्वारा जब उसके कान की एंडोस्कोपी की गई तो पता चला कि उसके कान के अंदर बड़ा सा छेद हो गया है. युवक ने बताया कि बम की आवाज इतनी थी कि युवक के कान में तेज सीटी जैसी आवाज आने लगी और उसे सुनाई देना बंद हो गया.

सुतली बम की आवाज से फटा युवक के कान का पर्दा सुतली बम की आवाज से फटा युवक के कान का पर्दा
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल ,
  • 26 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

मध्य प्रदेश के भोपाल में दिवाली पर पटाखे फोड़ना एक युवक को भारी पड़ गया. एक सुतली बम के फटने की आवाज से उसके कान का पर्दा फट गया. बताया जा रहा है कि बम की आवाज इतनी थी कि युवक के कान में तेज सीटी जैसी आवाज आने लगी और उसे कान से सुनना बंद हो गया. शुरुआत में युवक को लगा कि यह एक सामान्य बात है, लेकिन सुबह उठने पर उसे कान में इतना दर्द हुआ कि उसे डॉक्टर के पास जाना पड़ा. 

Advertisement

डॉक्टर द्वारा जब कान की एंडोस्कोपी की गई तो पता चला कि युवक के कान का पर्दा फट गया है और कान के अंदर बड़ा सा छेद हो गया. युवक का इलाज कर रहे ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर एसपी दुबे ने बताया कि दीवाली के बाद उनके पास ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ जाती है. लोगों को पटाखे फोड़ते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि ज्यादा तेज आवाज वाले पटाखे ना हों. 

पटाखे फोड़ते समय निश्चित दूरी रहनी चाहिए. डॉक्टर दुबे के मुताबिक कान के अंदर का पर्दा बेहद महीन सी एक झल्ली होती है जो तेज चांटे मारने तक से फट सकती है. हालांकि अच्छी बात यह है कि कई बार मामूली नुकसान होने पर यह अपने आप ठीक हो जाता है. लेकिन कई बार इसके लिए इलाज की जरूरत पड़ती है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement