Advertisement

6 करोड़ की FD, 4 करोड़ बैंक में जमा और 23 करोड़ की अचल संपत्ति... सौरभ शर्मा के ठिकानों पर ED रेड में मिला 'खजाना'

ईडी ने सौरभ शर्मा और अन्य मामले में भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर के ठिकानों पर छापेमारी में 6 करोड़ की एफडी, 4 करोड़ रुपये बैंक बैलेंस और 23 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति से जुड़े डॉक्यूमेंट बरामद किए हैं, जिन्हें जब्त कर लिया है.

छापेमारी में बरामद हुआ कैश. (फाइल फोटो) छापेमारी में बरामद हुआ कैश. (फाइल फोटो)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 30 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST

मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और अन्य मामलों के ईडी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. छापेमारी के दौरान ईडी को सौरभ और अन्य के ठिकानों से कई अहम डॉक्यूमेंट मिले हैं. साथ ही ईडी को उनके (सौरभ) सहयोगी चेतन सिंह गौर के नाम पर 6 करोड़ रुपये से ज्यादा की एफडी मिली है.

दरअसल, बीते दिनों सौरभ शर्मा और चेतन की गाड़ी से 54 किलो सोना, 11 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए थे. इसके बाद इस मामले में ईडी ने सौरभ और अन्य मामले में भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर के ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी में एजेंसी को करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति से जुड़े डॉक्यूमेंट मिले हैं, जिन्हें ईडी ने जब्त कर लिया है.

Advertisement

ईडी ने बताया कि सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह गौर के नाम पर 6 करोड़ रुपये से ज्यादा की एफडी मिली है. सौरभ शर्मा के परिवार के सदस्यों और कंपनियों के नाम पर 4 करोड़ रुपये से अधिक का बैंक बैलेंस भी मिला. छापेमारी में 23 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेज पाए गए और उन्हें जब्त कर लिया गया हैं. ईडी ने अपनी कार्रवाई के बारे में सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी दी है.

डायरी से होंगे कई खुलासे

बीते दिनों सूत्रों के बताया था कि सौरभ के ठिकानों से मिली डायरियों में दिसंबर 2024 तक करीब 97 करोड़ के लेनदेन का रिकॉर्ड है, जिसकी जांच की जा रही है. फ़िलहाल सारे दस्तावेज और डायरी अभी सील हैं, लेकिन डीएसपी वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में डीजी लोकायुक्त ने तीन सदस्यीय टीम बनाई गई है, जो इस केस की विवेचना करेगी.

Advertisement

भोपाल जिला कोर्ट में दायर की याचिका

वहीं, लोकायुक्त छापे के बाद से फरार आरोपी सौरभ की ओर से भोपाल जिला कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी. सौरभ के अधिवक्ता ने अदालत में कहा कि  मुझे नहीं पता सौरभ कहां है. याचिकाकर्ता की मां के कहने पर मैं ग्वालियर से भोपाल आया हूं. हमें डर है कि कहीं सौरभ का एनकाउंटर न हो जाए.

आपको बता दें कि 19 दिसंबर को लोकायुक्त ने पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर पर रेड मारी थी, जिसके बाद ED ने भी कार्रवाई करते हुए 27 दिसंबर को सौरभ शर्मा और उनके रिश्तेदारों के यहां भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में छापामार कार्रवाई की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement