
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पोते ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर खुदकुशी कर ली. इस घटना से आहत उसके दादा ने जलती चिता में कूदकर आत्महत्या कर ली.
रिपोर्ट के मुताबिक घटना सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र के सिहोलिया गांव की है. पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को 34 साल के अभयराज यादव ने अपनी 30 साल की पत्नी सविता यादव की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
दादा ने जलती चिता में कूदकर दी जान
शुक्रवार शाम को अभयराज और उसकी पत्नी का अंतिम संस्कार कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक, इस घटना से आहत अभयराज के दादा रामअवतार यादव मानसिक रूप से टूट गए थे. शनिवार सुबह यह सूचना मिली कि उन्होंने अपने पोते की जलती चिता में कूदकर अपनी जान दे दी है.
बहरी पुलिस थाना क्षेत्र की डीएसपी गायत्री तिवारी ने बताया, 'पोते की मौत से रामअवतार यादव सदमे में थे, शनिवार सुबह उनकी जली हुई लाश चिता पर पाई गई.' फिलहाल, सविता यादव की हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर अभयराज ने अपनी पत्नी की हत्या क्यों की. इस दुखद घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है.