Advertisement

‘लव जिहाद’ और ‘लैंड जिहाद’ के जरिए आदिवासियों को कमजोर करने की कोशिश, बोले CM मोहन यादव

CM मोहन यादव ने कहा, 'जो दुश्मन है, वह जान-बूझकर ऐसे नाटक सामने ला रहा है. कोई धर्म परिवर्तन का नाटक लाएगा, तो कोई लव जिहाद और लैंड जिहाद का नाटक लाएगा. ये सारे नाटक आपको कमजोर करने के लिए हैं, लेकिन आप चिंता मत करो क्योंकि सरकार आपके साथ है''

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव.  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव.
aajtak.in
  • इंदौर ,
  • 28 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि धर्म परिवर्तन, 'लव जिहाद' और 'लैंड जिहाद' जैसे कथित पैंतरों के जरिये आदिवासियों को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है लेकिन राज्य सरकार ऐसे प्रयासों को नाकाम करने के लिए इस समुदाय के साथ है.

सीएम यादव ने अनुसूचित जनजाति वर्ग के भिलाला समुदाय के यहां आयोजित प्रांतीय सम्मेलन में कहा कि आदिवासियों के भोलेपन का 'दुश्मन' कई बार नाजायज फायदा उठाता है और छोटी-छोटी बातों पर लोगों को लड़ाकर समुदाय में मतभिन्नता पैदा की जाती है.

Advertisement

उन्होंने कहा,'जो दुश्मन है, वह जान-बूझकर ऐसे नाटक सामने ला रहा है. कोई धर्म परिवर्तन का नाटक लाएगा, तो कोई लव जिहाद और लैंड जिहाद का नाटक लाएगा. ये सारे नाटक आपको कमजोर करने के लिए हैं, लेकिन आप चिंता मत करो क्योंकि सरकार आपके साथ है''

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को कहा कि धर्म परिवर्तन, 'लव जिहाद' और 'लैंड जिहाद' जैसे कथित पैंतरों के जरिये आदिवासियों को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है लेकिन राज्य सरकार ऐसे प्रयासों को नाकाम करने के लिए इस समुदाय के साथ है.

CM यादव ने अनुसूचित जनजाति वर्ग के भिलाला समुदाय के यहां आयोजित प्रांतीय सम्मेलन में कहा कि आदिवासियों के भोलेपन का 'दुश्मन' कई बार नाजायज फायदा उठाता है और छोटी-छोटी बातों पर लोगों को लड़ाकर समुदाय में मतभिन्नता पैदा की जाती है.

Advertisement

उन्होंने कहा,'जो दुश्मन है, वह जान-बूझकर ऐसे नाटक सामने ला रहा है' कोई धर्म परिवर्तन का नाटक लाएगा, तो कोई लव जिहाद और लैंड जिहाद का नाटक लाएगा' ये सारे नाटक आपको कमजोर करने के लिए हैं, लेकिन आप चिंता मत करो क्योंकि सरकार आपके साथ है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement