Advertisement

एक साल तक पहनेंगे बगैर प्रेस किए कपड़े, MP की मोहन सरकार के ऊर्जा मंत्री का अनोखा संकल्प

MP सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि एक कपड़े को इस्त्री करने में आधी यूनिट बिजली लगती है, जिससे 410 ग्राम CO2 उत्सर्जन होता है. सालाना यह 10,196,000 ग्राम CO2 के बराबर है.

MP के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर. MP के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर.
अमृतांशी जोशी
  • भोपाल ,
  • 18 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पर्यावरण संरक्षण के लिए एक अनोखा कदम उठाया है. उन्होंने एक साल तक बिना इस्त्री किए कपड़े पहनने का संकल्प लिया है. इससे पहले भी नाले में उतरकर सफाई करने और जूते-चप्पल न पहनने जैसे संकल्पों के लिए चर्चा में रह चुके तोमर ने इस बार प्रदूषण और कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए यह पहल शुरू की है.
 
अपने इस फैसले को लेकर मंत्री तोमर ने बताया, "प्रदूषण का स्तर खतरनाक रूप से बढ़ रहा है. इसे नजरअंदाज करने के विनाशकारी परिणाम होंगे. प्रधानमंत्री ने भी इस पर चिंता जताई है और कदम उठा रहे हैं. हमें अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए सचेत प्रयास करने चाहिए." 

Advertisement

उन्होंने बताया कि एक कपड़े को इस्त्री करने में आधी यूनिट बिजली लगती है, जिससे 410 ग्राम CO2 उत्सर्जन होता है. सालाना यह 10,196,000 ग्राम CO2 के बराबर है.

तोमर ने कहा, "बिना इस्त्री किए कपड़े पहनना या साइकिल का इस्तेमाल जैसे छोटे कदम बड़ा बदलाव ला सकते हैं. जो लोग 10 सिगरेट पीते हैं, वे इसे 5-6 तक सीमित करें. यह हमारा कर्तव्य है कि हम भावी पीढ़ियों के लिए पर्यावरण की रक्षा करें."

उदाहरण से नेतृत्व की पहल
कैबिनेट मंत्री तोमर ने कहा, "एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में, मैं सकारात्मक प्रभाव डालना चाहता हूं. उदाहरण पेश करके लोगों को प्रेरित करना मेरा लक्ष्य है. जनता से बात करते समय मैं उनकी सेवा को अपना कर्तव्य मानता हूं." इससे पहले, उन्होंने एक वृद्ध महिला के घर की नाली साफ कर उसकी मदद की थी, जिसकी काफी सराहना हुई थी.

Advertisement

बिजली कटौती पर सफाई
विधानसभा में गर्मी के मौसम में बिजली कटौती के सवाल पर तोमर ने कहा, "मध्य प्रदेश बिजली की अधिकता वाला राज्य है. कटौती को रोकने के लिए नियमित रखरखाव जरूरी है. आकस्मिक कटौती हो सकती हैं, लेकिन हम उसे भी कम करने की कोशिश कर रहे हैं."  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement