Advertisement

MP: आचार संहिता लागू होने के बाद ED ने जब्त किया 200 करोड़ रुपए का सामान, 25 करोड़ कैश भी शामिल

9 अक्टूबर के बाद से टीमों ने संयुक्त रूप से 25.05 करोड़ रुपये नकद, 36.99 करोड़ रुपये की 19.57 लाख लीटर अवैध शराब, 11.70 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ, 75.06 करोड़ रुपये के सोना, चांदी और अन्य कीमती धातुएं और 77.31 रुपये की अन्य सामग्री जब्त की है.

ईडी ने जब्त किया 226 करोड़ कीमत का सामान. ईडी ने जब्त किया 226 करोड़ कीमत का सामान.
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 01 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में 9 अक्टूबर को आचार सहिंता लागू हो गई थी. चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद से कोड और कंडक्ट प्रभावी हो गया था. 9 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर यानी की 22 दिनों के दौरान ईडी ने 200 करोड़ रुपए की कीमत का शराब, ड्रग्स, ज्वेलरी सहित दूसरा सामान और 25 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की है. 

Advertisement

226 करोड़ से अधिक का सामान जब्त

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बुधवार को बताया कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से प्रदेश में प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. फ्लाइंग सर्विलांस टीम (एफएसटी), स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) और पुलिस की संयुक्त टीम ने 226 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, नशीली दवाएं, नकदी, कीमती धातुएं, सोना, चांदी, आभूषण और अन्य सामग्री जब्त की है.

उन्होंने कहा ''9 अक्टूबर के बाद से टीमों ने संयुक्त रूप से 25.05 करोड़ रुपये नकद, 36.99 करोड़ रुपये की 19.57 लाख लीटर अवैध शराब, 11.70 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ, 75.06 करोड़ रुपये के सोना, चांदी और अन्य कीमती धातुएं और 77.31 रुपये की अन्य सामग्री जब्त की है.

2018 में पकड़ी थी 72.93 करोड़ रुपये की सामग्री

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि साल 2018 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के दौरान (उस वर्ष 6 अक्टूबर से 28 नवंबर के बीच) प्रवर्तन एजेंसियों ने 72.93 करोड़ रुपये की सामग्री जब्त की थी.

2,916 उम्मीदवार मैदान में, 17 को वोटिंग और 3 दिसंबर को काउंटिंग

वहीं, एक और अधिकारी ने कहा कि इस बार 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव के लिए कुल 3,832 उम्मीदवारों ने 4,359 नामांकन दाखिल किए हैं. नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 21 अक्टूबर को शुरू हुई और 30 अक्टूबर को समाप्त हुई है. 31 अक्टूबर को जांच के बाद कुल 2,916 नामांकन पत्र वैध पाए गए. उन्होंने बताया कि उम्मीदवार 2 नवंबर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. मतदान 17 नवंबर को होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement