
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक लड़की ने अपने मंगेतर से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आरोपी मंगेतर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि युवती और उसका मंगेतर एक-दूसरे से मिलते भी थे. इसी बीच लड़की को परेशान किया जाने लगा था.
मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र का है. मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की ने हाल ही में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. बताया जा रहा है कि मृतक लड़की की शादी देवेन्द्र नाम के युवक से तय हुई थी. पारिवारिक रजामंदी के बाद दोनों की सगाई भी हो गई.
ये भी पढ़ें- 'फ्लोर 24, डेथ कन्फर्म...', सुसाइड नोट लिख छात्र ने हाईराइज बिल्डिंग से लगा दी छलांग, फोटोग्राफी में बिजी थे दोस्त
'मंगेतर ने लड़की के घर पर पथराव भी किया'
इसके बाद तस्वीरें और वीडियो मंगेतर ने सोशल मीडिया पर शेयर किए. इसी बीच मंगेतर और लड़की के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद लड़की ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. आरोप है कि मंगेतर ने लड़की के घर पर पथराव भी किया था. इसके बाद ही लड़की ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मंगेतर देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.
'पत्नी की लाश को गोद में लेकर ली सेल्फी फिर...'
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से भी खुदकुशी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां शख्स ने पहले पत्नी को मौत के घाट उतारा. फिर लाश के साथ सेल्फी लेकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.