Advertisement

MP के रतलाम में चलती ट्रेन से अलग हुआ इंजन, यात्री घबराकर नीचे उतरे; 30 मिनट तक खड़ी रही गाड़ी

कपलिंग टूटने से इंजन मेन यूनिट से अलग हो गया और कुछ समय के लिए अपने आप चलता रहा. दूसरा इंजन लगाए जाने के 30 मिनट बाद ट्रेन राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना हो गई. 

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • रतलाम ,
  • 24 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

मध्य प्रदेश के रतलाम में सोमवार को 1000 से अधिक यात्रियों को लेकर जा रही डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (DEMU) ट्रेन का इंजन अलग हो गया और कुछ दूरी तक दौड़ता चला गया. उधर, अचानक डिब्बों के पहिए थम जाने से घबराए यात्री डिब्बों से नीचे उतर गए. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. 

एक न्यूज एजेंसी ने रेलवे अधिकारी के हवाले से बताया कि यह खराबी सुबह करीब 11 बजे बदायला चौरासी स्टेशन के पास हुई, जब रतलाम से चलकर डीईएमयू जावरा के पास पहुंच रही थी. बदायला चौरासी जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर है और यह पश्चिमी रेलवे के रतलाम डिवीजन का हिस्सा है. 

Advertisement

रतलाम रेलवे डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि एक कपलिंग टूट गई, जिसके परिणामस्वरूप इंजन मेन यूनिट से अलग हो गया और कुछ समय के लिए अपने आप चलता रहा. डीईएमयू में दूसरा इंजन लगाए जाने के 30 मिनट बाद यह राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना हो गई. 

मंडल रेल प्रबंधक (DRM) अश्विनी कुमार ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित करने का आदेश दिया है. यह समिति एक पखवाड़े में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement