Advertisement

MP: सीहोर में पनीर फैक्ट्री पर छापा EOW का छापा, डायरेक्टर के निवास पर कार्रवाई

MP News: फैक्ट्री आपरेशन डायरेक्टर के निवास पर भी कार्रवाई चल रही है. फैक्ट्री के अंदर और डायरेक्टर के निवास पर छानबीन जारी है. बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है. 

पनीर फैक्ट्री पर छापा EOW का छापा. पनीर फैक्ट्री पर छापा EOW का छापा.
नवेद जाफरी
  • सीहोर,
  • 31 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में पिपलिया मीरा स्थित एक पनीर फैक्ट्री पर ईओडब्ल्यू की टीम ने छापामार कार्रवाई की है. जय श्री गायत्री फूड पनीर फैक्ट्री और फैक्ट्री ऑपरेशन डायरेक्टर के निवास पर यह कार्रवाई चल रही है. EOW की 20 सदस्यीय टीम फैक्ट्री के अंदर निवास पर छानबीन कर रही है. 

ईओडब्ल्यू की टीम बुधवार सुबह ग्राम पिपलिया मीरा स्थित जय श्री गायत्री फूड पनीर फैक्ट्री पहुंची. इसके साथ ही फैक्ट्री आपरेशन डायरेक्टर के निवास पर भी कार्रवाई चल रही है. फैक्ट्री के अंदर और डायरेक्टर के निवास पर छानबीन जारी है. बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है. 

Advertisement

बताया गया है कि फैक्ट्री की लगातार शिकायतें मिल रही थीं जिसको लेकर प्रशासन ने कुछ दिन पहले फैक्ट्री को बंद कर दिया था. बिजली भी काट दी गई थी, जिससे उत्पादन बंद हो गया था. आज EOW ने छापा मारा है. EOW की दो टीम में 20 सदस्य शामिल हैं 

मामले में मीडिया को सिर्फ यही बताया कि नायब तहसीलदार सिद्धार्थ सिंघल ने मीडिया को बताया कि ईओडब्ल्यू की टीम फैक्ट्री परिसर के अंदर है. कार्रवाई कर रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement