
मध्यप्रदेश में धान घोटाले को लेकर आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की कार्रवाई लगातार जारी है. मंगलवार को EOW की टीम ने 8 जिलों की 38 समितियों के खिलाफ FIR दर्ज की है. इन FIR में कुल 145 व्यक्तियों के नाम शामिल हैं, जिन पर धान खरीदी में घोटाले का आरोप लगाया गया है.
EOW ने हाल ही में सीधी, बालाघाट, सतना, मैहर, डिंडोरी, सागर, पन्ना और सिवनी जिलों में धान उपार्जन के दौरान लगभग 50 हजार क्विंटल धान की हेराफेरी का खुलासा किया था. जांच में पाया गया कि इन जिलों में धान खरीदी के नाम पर बड़े पैमाने पर अनियमितताएं की गईं.
EOW अधिकारियों ने 'आज तक' को बताया कि सिवनी जिले की शकुंतला देवी राइस मिल के खिलाफ शासकीय धान की मिलिंग में अनियमितता की शिकायत मिली थी. इसकी जांच के बाद शिकायत सही पाई गई. मंगलवार, 25 मार्च को EOW की टीम ने सिवनी पहुंचकर कार्रवाई शुरू की. जांच में सामने आया कि शकुंतला देवी राइस मिल में साल 2024-25 के लिए मिलिंग हेतु प्राप्त धान में 3184 क्विंटल धान/चावल की कमी थी. मिल में 4594 बोरी चावल मिला, जिसमें 2297 क्विंटल चावल हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा से लाया गया था. इसके अलावा, बालाघाट जिले की एक राइस मिल का किलो चावल से भरा वाहन भी यहां से बरामद हुआ.
इसके बाद EOW जबलपुर ने शकुंतला देवी राइस मिल भुरकलखापा, जिला सिवनी के मालिक आशीष अग्रवाल के खिलाफ आपराधिक अनियमितता पाए जाने पर धारा 316(5) के तहत अपराध दर्ज किया. EOW ने 38 समितियों और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज की है. इन समितियों की सूची नीचे दी गई है.