Advertisement

उज्जैन में पूर्व कांग्रेस पार्षद की गोली मारकर हत्या... पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लिया, चल रहा था जमीनी विवाद

मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में शुक्रवार सुबह पूर्व कांग्रेस पार्षद की उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर खान की पत्नी को हिरासत में लिया है. यह मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ माना जा रहा है. घटना के बाद आसपास सनसनी फैल गई. पुलिस हत्या के पीछे के कारणों की जांच में जुटी है.

पूर्व कांग्रेस पार्षद की हत्या. (Representational image) पूर्व कांग्रेस पार्षद की हत्या. (Representational image)
aajtak.in
  • उज्जैन,
  • 11 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार सुबह पूर्व कांग्रेस पार्षद की उनके निवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने पूर्व पार्षद की पत्नी को हिरासत में लिया है. शुरुआती जांच में यह हत्या जमीनी विवाद का नतीजा मानी जा रही है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, यह घटना उज्जैन में नीलगंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई. यहां रहने वाले हाजी कलीम खान उर्फ गुड्डू को सुबह लगभग 5 बजे उनके घर में गोली मार दी गई. पुलिस का कहना है कि हाजी कलीम खान की उम्र लगभग 60 साल थी. उनके सिर में गोली मारी गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: 500 रुपये नहीं चुकाने पर युवक की हत्या, राज दफनाने के लिए कूडेदान में फेंका शव, फिर लगाई आग

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू की. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनकी पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह हत्या पारिवारिक जमीनी विवाद से जुड़ी हो सकती है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले भी कलीम खान की हत्या का प्रयास किया गया था, लेकिन वे बच गए थे. पुलिस अब इस मामले में और गहराई से जांच कर रही है, ताकि हत्या के पीछे के असली कारणों का पता लगाया जा सके और विवाद के सभी पहलुओं को सामने लाया जा सके. पुलिस का कहना है कि मृतक के परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है. उज्जैन में इस वारदात के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement