Advertisement

प्रिंटर और यूवी लेमिनेशन मशीन से छाप लेते थे नकली नोट, अब तक खपा चुके ₹20 लाख की फेक करेंसी

Indore पुलिस ने मनप्रीत के ठिकाने पर दबिश दी तो वहां से छपे हुए नकली नोट, प्रिंटर और यूवी मशीन बरामद की. अभी तक नोट छापने का सरगना मनप्रीत बीस लाख के नकली नोट मुंबई, इंदौर और अन्य शहरों के खपा चुका है. 

गैंग से नकली नोट और प्रिंटर बरामद. गैंग से नकली नोट और प्रिंटर बरामद.
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर,
  • 05 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

MP News: इंदौर पुलिस ने 20 लाख रुपए के नकली नोट, प्रिंटर और यूवी लेमिनेशन मशीन जब्त की है. साथ ही नोट छापने के मास्टरमाइंड सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

दरअसल, 20 जनवरी को इंदौर की लसुड़िया थाना पुलिस ने 23500 हजार के 56 नकली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने युवक से लगातार नकली नोट सप्लाई करने वाले की जानकारी जुटाई और नोट छापने के मास्टरमाइंड सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

इस बारे में आईपीएस और लसुड़िया थाने के एसीपी आशीष पटले ने बताया, पिछले दिनों गिरफ्त में आए शुभम रजक से 23500 हजार के नकली नोट जब्त किए गए थे. आरोपी ने इस मामले में राजस्थान के महिपाल का नाम बताया था. 

महिपाल को पकड़ने के बाद नागपुर की एक लिंक मिली. जिसके आधार पर नागपुर जाकर टीम ने दबिश दी. जहां से मनप्रीत की जानकारी मिली. जब पुलिस ने मनप्रीत के ठिकाने पर दबिश दी तो वहां से छपे हुए नकली नोट, प्रिंटर और यूवी मशीन बरामद की गई. 

इस मामले में कुल 5 आरोपी कुंतल, मनप्रीत, महिपाल मेड़ा, शुभम रजक और अनुराग चौहान को गिरफ्तार किया जा चुका है. अभी तक नोट छापने का सरगना मनप्रीत बीस लाख के नकली नोट मुंबई, इंदौर और अन्य शहरों के खपा चुका है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement