Advertisement

Spider-Man नाम का मशहूर चोर गिरफ्तार, बॉर्डर फिल्म देखने के लिए की थी पहली चोरी

अशोकनगर पुलिस ने स्पाइडर-मैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह सच है. दरअसल, अशोकनगर पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है जिसका नाम स्पाइडर-मैन है. लेकिन वह किसी की मदद करने की बजाय दीवारों और खंभों पर चढ़ जाता है और लोगों के घरों में चोरी कर लेता है. इस शातिर चोर पर 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
राहुल कुमार जैन
  • अशोक नगर,
  • 11 मई 2024,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

मध्य प्रदेश की अशोक नगर पुलिस ने चोरी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले चोर को गिरफ्तार किया है. चोर को स्पाइडर-मैन के नाम से जाना जाता है और वह अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी करता था. 15 साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आए चोर ने बॉर्डर फिल्म और अपनी पहली चोरी के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पूछताछ में ऐसे-ऐसे राज खुले हैं, जिनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती.

Advertisement

दरअसल, 2 मई को अशोक नगर में एक अनाज व्यापारी के घर लाखों रुपये की चोरी हुई थी. इसमें सोने के आभूषण और नकदी थी. उसी रात एक घर में फिर चोरी हो गई. बीच बाजार में हुई इस घटना के बाद पुलिस की नींद उड़ गई और लोगों का विरोध और गुस्सा लगातार बढ़ने लगा. लोगों के लगातार विरोध के बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम को सक्रिय किया और 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की.

ये भी पढ़ें- शरीर पर PPE किट, चेहरे पर मास्क... फाइनेंस कंपनी में घुसे चोरों ने ऐसे की करोड़ों के सोने की चोरी

पुलिस जांच के दौरान स्पाइडर-मैन नाम के चोर के बारे में जानकारी मिली. उसका चोरी करने का तरीका बिल्कुल अशोक नगर में हुई चोरियों जैसा ही था. यह शातिर चोर विदिशा, सिरोंज, आरोन सहित दर्जनों स्थानों पर अपने अंदाज में चोरी करने के लिए जाना जाता था. जहां लोग उन्हें स्पाइडर-मैन कहकर बुलाते थे. वह अपने शौक पूरे करने के लिए और जुआ खेलने के लिए चोरी करता था.

Advertisement

'आरोपी फिल्में देखने का भी शौकीन'

बता दें कि आरोपी फिल्में देखने का भी शौकीन है. पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर चोर परवेज उर्फ स्पाइडर-मैन उर्फ नकटा ने सभी घरों में दीवारों और खंभों के सहारे छतों पर चढ़कर चोरी की वारदात कबूल की है. एक भी मामले में उसने ताला तोड़कर चोरी नहीं की है.

मामले में SP ने कही ये बात

एसपी विनीत कुमार जैन ने बताया कि परवेज शातिर चोर है. आरोपी को जुआ खेलने और फिल्में देखने का शौक है. उसके खिलाफ कई थानों में 40 से ज्यादा चोरी के मामले दर्ज हैं. आरोपी ने 2009 से ही चोरी करना शुरू कर दिया था. जिसके बाद उसने विदिशा, आरोन, सिरोंज और अशोक नगर में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया.

'महंगी चीजों के शौक ने बना दिया शातिर चोर'

परवेज ने पहली चोरी बॉर्डर फिल्म देखने के लिए की थी. इसके बाद उसकी जुए की लत और महंगी चीजों के शौक ने उसे एक शातिर चोर बना दिया. वह अक्सर चोरी करने के बाद जुआ खेला करता था. चोरी के पैसे से उसने हाल ही में एक डिजायर कार और एक स्कूटर खरीदा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement