Advertisement

भोपाल कलेक्ट्रेट में किसान ने गाड़ी में लगाई आग, फिर खुद को जलाने का किया प्रयास, जानें पूरा मामला

भोपाल कलेक्ट्रेट में एक किसान ने अपनी जमीन विवाद से परेशान होकर गाड़ी में आग लगा दी और खुद को जलाने की कोशिश की. किसान का कहना है कि 12 साल से वह न्याय की गुहार लगा रहा है, लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुई. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है.

किसान ने गाड़ी में लगाई आग किसान ने गाड़ी में लगाई आग
अमृतांशी जोशी
  • भोपाल ,
  • 21 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

भोपाल कलेक्ट्रेट में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान किसान ने एक गाड़ी में आग लगा दी और खुद को भी जलाने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि किसान जमीन विवाद में न्याय ना मिलने से परेशान था. किसान की पहचान  हौताम सिंह के तौर पर हुई है. वह जिले के बरखेड़ा नाथू गांव का रहने वाला है.

जानकारी के मुताबिक हौताम सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ी एक गाड़ी में 5 किलो मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. इसके बाद उसने खुद को भी आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया. यह गाड़ी किसी थी इसका खुलासा अबतक नहीं हो पाया है. पुलिस ऐसी आशंका जता रही है कि यह गाड़ी हौताम सिंह की ही होगी. 

Advertisement

किसान ने गाड़ी में लगाई आग 

हौताम सिंह ने बताया कि वह 12 साल से अपनी जमीन के मामले में न्याय के लिए जनसुनवाई और अदालतों का चक्कर काट रहा है. उसकी शिकायत है कि उसके पिता ने पैसे लौटाने के बावजूद उनके खिलाफ फर्जी मामला दर्ज कर दिया गया. किसान ने आरोप लगाया कि एक शख्स शैलेन्द्र पटेल उसे धमका रहा है और उसकी जमीन हड़पने की कोशिश कर रहा है.

इस घटना पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी और जो भी मदद संभव होगी, वह की जाएगी. सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाएगा. यह मामला हाईकोर्ट में चल रहा है. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

अतिरिक्त डीसीपी शालिनी दीक्षित ने बताया कि घटना के समय पुलिस की तैनाती थी. एक पुलिसकर्मी ने हौताम सिंह और उसके छोटे भाई विवेक को आग लगाते हुए देखा और तुरंत पानी की टंकी के पास ले गया. फिलहाल पुलिस ने किसान को मेडिकल जांच के बाद हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement