Advertisement

MP: खाद न मिलने पर किसानों ने किया चक्काजाम, विधायक ने कलेक्टर को लगाई फटकार

मध्य प्रदेश के दमोह जिला में किसानों ने खाद न मिलने से परेशान होकर चक्का जाम कर दिया. इससे पूरे शहर में जाम की स्थिति बन गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंची. मगर, हालात को काबू करना मुश्किल हो गया. फिलहाल, स्थानीय विधायक ने कलेक्टर से बात कर समस्या का निराकरण करने की बात कही है.

किसानों ने किया चक्का जाम किसानों ने किया चक्का जाम
शांतनु भारत
  • दमोह,
  • 01 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

मध्य प्रदेश के दमोह जिला में किसानों ने खाद न मिलने से परेशान होकर चक्का जाम कर दिया. इससे पूरे शहर में जाम की स्थिति बन गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंची. मगर, हालात को काबू करना मुश्किल हो गया. जानकारी मिलते ही पथरिया विधायक रामबाई भी मौके पर पहुंचे.

जानकारी के मुताबिक, सागर नाका स्थित खाद एग्रो में किसान खाद की समस्या से जूझ रहे थे. इसके बाद ही किसानों ने आक्रोशित होकर दमोह सागर रोड पर चक्का जाम कर दिया. वहां मौजूद कुछ किसानों ने इसकी जानकारी पथरिया की विधायक राम बाई को दे दी.

Advertisement

चक्काजाम वाले जगह पहुंचकर राम बाई ने दमोह कलेक्टर को फोन लगाकर हालातों के बारे में बताया. कहा कि किसानों को खाद की समस्या हो रही है. इस पर कलेक्टर साहब ने कहा, मैडम मैं देखता हूं. वहीं, पथरिया विधायक ने फटकार लगाते हुए कहा, "किसानों की समस्या का निराकरण किया जाए." 

विधायक ने फिर कहा, "आप यदि किसान हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि अभी बोनी का समय चल रहा है. खाद न मिलने से किसानों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है." फिलहाल विधायक ने दमोह कलेक्टर और संबंधित अधिकारियों से बात की. किसान भाइयों को आश्वस्त करते हुए जल्द उनकी समस्या का निराकरण करने की बात कही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement